वाराणसी – जमीनी विवाद में किया था बाप बेटे की हत्या

तार, डिवाइस, फ्युज, बैटरी, साइकिल व मोबाइल फोन बरामद

कोमल चौरसिया

वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र में बम विस्फोट कर दुस्साहसिक तरीके से पिता-पुत्र की हत्या करने वाले नामजद आरोपियों को क्राइम ब्रांच और चौबेपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से घटना में प्रयुक्त तार, डिवाइस, फ्युज, बैटरी, साइकिल व मोबाइल फोन बरामद किया गया है। बताया कि 28- 29 अग्सत की रात में चौबेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मिल्कोपुर निवासी लाल जी यादव व उनके पुत्र अजय यादव की बम विस्फोट कर हत्या कर दी गई थी।

इस संबंध में 29 अगस्त को मृतक के भाई श्याम यादव ने चौबेपुर थाने में धारा 302, 34, 506, 120बी, 427, 336, 286, 7 सीएलए एक्ट और 3 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत कराया गया था। इस सनसनीखेज घटना के अनावरण के लिए पुलिस की आठ टीमें लगाई गई थी। रविवार को क्राइम ब्रांच प्रभारी को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि बम कांड में शामिल नामजद आरोपी चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास मौजूद हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच प्रभारी ने चौबेपुर पुलिस को साथ में लेकर चिरईगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास घेराबंदी कर सोनू यादव, मुन्नीलाल यादव और किरण वर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सोनू यादव और मुन्नीलाल के निशानदेही पर घटना के दौरान बम विस्फोट कराने में प्रयुक्त तार, बैटरी, इलेक्ट्रिक फ्युज, डिवाइस सोनू व घटना में प्रयुक्त मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि घटनास्थल पर वर्मा बन्धुओं का 10 बीघा जमीन है जिसकी देखरेख, खेती व बाउंड्रीवाल कराने के लिए अभियुक्त मुन्नीलाल को दिया गया था। मुन्नीलाल यादव के लड़के सोनू यादव द्वारा उक्त जमीन की बाउंड्रीवाल तीन तरफ से कराया। जब मृतक लालजी के मकान पीछे चारदीवारी कराई जा रही थी तो सोनू यादव, मृतक लालजी व उनके परिवार से विवाद हुआ था। जिसमें हाथा-पाई व धक्का-मुक्की हुई थी। सोनू ने उड़ा देने की धमकी भी दिया था। लाल जी के मुताबिक सेठ जी ने जमीन में से 10 फुट जमीन लाल जी की थी। वर्मा बंधुओं सोनू व मुन्नी लाल द्वारा उन्हें जमीन देने से इंकार कर दिया गया था। विवाद के बाद जमीन की नापी का प्रयास हुआ था। लाल जी का 10 फुट जमीन निकल रहा था जिसे वर्मा बंधु मानने को तैयार नहीं थे। वर्मा बंधुओं द्वारा 10 फुट जमीन अगर लाल जी को दी जाती तो जितने मकान बने हैं सबको देना पड़ता। एक बीघा जमीन वर्मा बंधुओं चली जाती। इसी कारण नापी वर्मा बंधुओ द्वारा नहीं माना गया। लालजी ही उस विवाद के अगुआ थे। जमीन के मालिक किरन चन्द वर्मा द्वारा मुन्नीलाल व उसके लड़के सोनू यादव को विवादित जमीन में हिस्सा देने का प्रलोभन देकर लालजी यादव व उसके लड़के अजय को ठिकाने लगाने को बोला गया था। मुन्नीलाल व सोनू यादव ने पिता-पुत्र को बम से उड़ाने की योजना एक महीने पूर्व ही कर लिया था। सोनू यादव ने मथुरा के पालीटेक्निक कालेज से मैकेनिकल ट्रेड में डिप्लोमा कोर्स कर रखा है।चुनार सीमेंट फैक्ट्री, उड़ीसा के संभलपुर, रायगढ़ में भी उसने काम किया था। काम करने के दौरान विस्फोट कर चट्टान तोड़ने वाले लोगों से इसकी गाढ़ी दोस्ती हो गई थी। जिनसें वह विस्फोट करने के तरीको को जान गया था। सोनू चुनार सीमेंट फैक्ट्री में नौकरी छोड़ कर रामनगर में आयरन फैक्ट्री में काम करने लगा था। घटना करने से एक माह पहले अपने मित्र से विस्फोटक व डेटोनेटर प्राप्त कर अपने ट्यूबेल की दीवार में विस्फोटक व डेटोनेटर लगाकर विस्फोट का ट्रायल उसने किया था। जिसके बारे में छानबीन की जा रही थी। जिसे सेंध मारकर चोरी का रूप दिया गया था। सुनियोजित तरीके से 28 अगस्त को सबेरे ही अपने पड़ोसी दीपक यादव की बोलेरो लेकर सोनू और मुन्नीलाल अपने रिश्तेदारी में तथाकथित पंचायत में बिन बुलाये शामिल होने चले गये ताकि उन पर कोई शंका न करे। अपना मोबाइल भी स्वीच आफ कर दिया। रात 11 बजे सोनू अपने पिता को अपने साले संदीप के साथ बाइक से घर भेज दिया था। स्वयं वहां रूकने का नाटक किया और रिश्तेदारों के सो जाने पर बोलेरो से किरन चन्द वर्मा के ट्यूबेल पर आया और वहां पर पहले से मौजुद मुन्नीलाल के साथ मिलकर छुपा कर रखे तार व डेटोनेटर को सेट कर बैटरी से जोड़कर मृतक लाल जी व मृतक अजय के सिरहाने रखकर विस्फोट कर पुनः अपने रिश्तेदारी में भाग गया। मुन्नीलाल अपने घर वापस चला गया। जल्दबाजी में मुन्नीलाल मौके पर ही अपनी साइकिल छोड़कर भाग गया था। जिसे बाद में पुलिस ने बरामद कर लिया था । घटना के बाद सोनू ने अपने सेठ किरन वर्मा क मोबाइल से घटना की जानकारी दे दिया था।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *