गाय नही हटी तो मारपीट कर किया घायल, मुक़दमा हुआ दर्ज
संजय ठाकुर
मऊ : घोसी कोतवाली पुलिस ने वृहस्पतिवार को पकड़ी खुर्द निवासी राजेश पुत्र रामनरायन की तहरीर पर गाय को हटाने को लेकर हुये विवाद में स्वम व पुत्री को मारपीट कर घायल करने,धमकी देने के आरोप में पड़ोस के एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
दर्ज मुकदमे के अनुसार राजेश पुत्र रामनरायन का गाय को हटाने को लेकर अपने सगे भाई अवधेश पुत्र रामनरायन से विवाद हो गया।जिसको लेकर अवधेश गाली गुप्ता देने लगा।विरोध पर उसने राजेश और उनकी पुत्री इंदु को लाठिडण्डे से मारपीट कर घायल करने के साथ जान मारने की धमकी दिया।