गाना बजाने को लेकर पट्टीदारों में मारपीट, वृद्ध की मौत, मुकदमा दर्ज
दो महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। उभांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम तिरनई खिजिर पुर में दलित परिवार में पट्टीदारों के बीच शुक्रवार की सुबह 6 बजे मोबाईल से गाना बजाने की बात को लेकर जमकर मारपीट हो गयी। जिसमे गम्भीर रूप से चोटिल विदेशी प्रसाद (65) की इलाज हेतु बलिया ले जाते समय रास्ते मे ही मौत हो गयी। इसके अलावे कई अन्य घायलों का सीएचसी सीयर पर उपचार कराया गया। इस घटना की प्राथमिकी मृतक के पुत्र अच्छेलाल की तहरीर पर दो महिला सहित चार के विरुद्ध भादस की धारा 304/323/504 के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर लिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक पक्ष की ओर से प्रतिदिन की भांति विशाल नामक एक युवक शुक्रवार की प्रातः करीब 6 बजे मोबाईल बजाकर शौच के लिए जा रहा था कि दूसरे पक्ष के एक ब्यक्ति ने उसे रोका और गाना बजाने से मना करते हुए उसे मार दिया अब फिर क्या था विशाल ने इस विवाद की जानकारी अपने परिजनों को दी जिस पर उसके परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी। इसी दौरान अशोक (40), अच्छेलाल (35), विशाल (15), पिंकी (18) व विदेशी प्रसाद (65) चोटिल हो गए। दूसरे पक्ष से श्रीराम (48), मोतीचन्द (70), राधिका (40) व रोमी (19) चोटिल हो गए है।
उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों की चौकिया मोड़ से गिरफ्तारी कर चोटो का डॉक्टरी परीक्षण कराने के उपरान्त न्यायालय रवाना कर दिया है।