कुल 33 मामलो में वांछित दस हज़ार का इनामिया “बच्चा डोम” चढ़ा पुलिस के हत्थे, कैंट जीआरपी को मिली सफलता
4 लाख रुपये तक के गहने, चोरी का मोबाईल, घड़ी एवं नशीले पदार्थ के साथ हुआ गिरफ्तार
जुनैद खान.
वाराणसी. वाराणसी थाना जीआरपी द्वारा कैंट रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 1 के पूर्वी छोर पर स्टेशन बोर्ड के पास से देर रात लगभग 11:30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसे आज जेल भेज दिया गया है. जिसकी तलाशी लेने पर मौके पर 150 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम व किमफ्लाई तथा मोबाइल चोरी के मोबाइल, सोने की चैन, एक मंगलसूत्र, एक जोडा कान का झुमका, एक अंगूठी व चांदी का तीन जोड़ा पायल, एक गोल्डेन कलर की जेमिनी कम्पनी की घड़ी व दो पासपोर्ट साईज का फोटो तथा नगद 6600 रूपये व चार लाख तक के गहने बरामद किया गया।
पहले भी जा चुका है, जेल “मुगलसराय” मे कुल 33 मुकदमों मे वांछित है “बच्चा डोम”
पकड़ा गया अभियुक्त ₹10000 का इनामी (27वर्षीय) बच्चा डोम है। जो शातिर किस्म का अपराधी है.जो हावड़ा , मुगलसराय से वाराणसी के बीच ट्रेनों व प्लेटफॉर्मों पर चोरी लूट व जहर खुरानी का अपराध कारित करता है। बच्चा डोम थाना जीआरपी मुगलसराय से भी जेल जा चुका है। उसके विरुद्ध थाना जीआरपी मुगलसराय पर कुल 33 मुकदमे दर्ज है। 10000 के इनामिया अपराधी बच्चा डोम को गिरफ्तार करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे इलाहाबाद के द्वारा 10000 का पुरस्कार घोषित किया गया है।