बलिया पुलिस ने टैक्टर ट्राली से जा रही 5 लाख की अवैध शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार
अंजनी राय
बलिया. पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देशन में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में रसड़ा पुलिस को भारी सफलता प्राप्त हुई।
मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक रसड़ा द्वारा मुखबीर की सूचना पर ग्राम बस्ती के बगीचे में बनी अर्धनिर्मित मकान के पास से 01 ट्रैक्टर की ट्राली से 4850 शीशी (2800 शीशिया 180 ml BOMBEY Select Whisky,2050 शीशिया BRUST Supar Fine Mal Whisky) अबैध नाजायज अपमिश्रीत शराब बरामद की गयी, जो 06-07 व्यक्तियों द्वारा उतारी जा रही थी, जिनमें से एक अभियुक्त अनिल सिंह पुत्र श्रीनिवास सिंह निवासी बस्ती थाना रसड़ा को गिरफ्तार किया गया तथा मौके से रात्रि का लाभ उठाते हुए नटवर सिंह उर्फ सत्यम सिंह पुत्र बब्बन ग्राम बस्ती,दुर्गेश सिंह पुत्र फुलबदन ग्राम मुंडेरा,अंकित सिंह पुत्र कमलेश सिंह ग्राम कुरेम,अरविंद यादव उर्फ छोटू पुत्र वासुदेव यादव ग्राम खिरौली आदि 02-03 लोग फरार हो गये। पूछ-ताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्त अनिल सिंह द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर की ट्राली मे लदी अबैध अपमिश्रीत शराब जिसको गैर प्रांत से लाकर बिहार व आस पास के इलाको में बेचा जाता है, जिसको हमारे मकान में उपरोक्त शराब माफिया उतारते है, तथा यहीं से बाहर भेजते हैं जिसका कुछ हिस्सा हमको भी मिलता है । इस सम्बन्ध में थाना रसड़ा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।