7 लोगो के वर्षो पुराने अवैध निर्माण को उच्च न्यायालय के आदेश से किया गया ज़मिदोज़

रूपेंद्र भारती

घोसी /मऊ घोसी ब्लाक के जामडीह गांव में रविवार को  हाईकोर्ट के आदेश तहसीलदार ओपी पाण्डेय व कोतवाल परमानन्द मिश्रा के  के नेतृत्व में पहुची टीम ने 7लोगो के वर्षों पुरानी अवैध निर्माण को जेसीबी लगा कर धहवा। इसके चलते अफरातफरी का माहौल रहा।

जामडीह गांव निवासी रामलाल पुत्र गया के शिकायत पर घोसी तहसील प्रसाशन ने2014 में गांव के ही सागर पुत्र जिलेदार,रामप्रवेश यादव पुत्र राधेशयम,रामबदन यादव पुत्र साहब,रामबिलास यादव पुत्र केदार,रामनयन यादव पुत्र खरपत्तू,बालकिशुन यादव पुत्र छोटू के द्वारा पक्का व पक्की दीवाल पर कटरैन डालकर कर अतिक्रमण करने के  विरुद्ध 112बी के तहत मुकदमा दर्ज कर 2017 में तहसील से बेदखली का आदेश पारित हुआ।अतिक्रमण हटते न देख कर रामलाल ने हाईकोर्ट की शरण लिया।जिसपर हाईकोर्ट ने अगस्त के अंतिम सप्ताह में अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। कृत कार्यवाही से लिखित जबाब देने को कहा था।उपजिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार ओपी पाण्डेय,कोतवाल परमानन्द मिश्रा पुलिस बल और हल्का लेखपाल के साथ जेसीबी मशीन लेकर जामडीह गांव पहुच कर वर्षो से अवैध कब्जा किये हुये सभी पक्के मकान के साथ पक्कीदिवाल पर कटरैन दाल कर किये अवैध कबजे को गिरवा दिया।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *