घोसी (मऊ) के समाचारों पर एक नज़र रूपेंद्र भारती और सुशील कुमार के साथ

दो नामज़द और सात अज्ञात के खिलाफ हुआ मारपीट का मुकदमा दर्ज

घोसी /मऊ : घोसी कोतवाली के बोझी चौकी के टकतेऊआ रामपुर निवासी राम जन्म यादव पुत्र रा सूरत यादव ने बुधवार की देर शाम अपने भाई रामानन्द यादव सहित परिवार के सदस्यों को मारपीट कर घायल करने को लेकर कुढ़ हनी निवासी  निवासी देवेंद्र यादव के साला रामानन्द यादव सहित 7 अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

दर्ज मुकदमे के अनुसार  रामानन्द यादव निवासी टकटेउआ के भाई रामानन्द यादव,भतीजे देवेंद्र प्रताप यादव,भाभी सुमन,भतीजी ममता दारा बस से आज़मगढ़ जारहे थे।जब बस हनुमानगंज नहर पुलिया के पास पहुची तभी कुदहनी निवासी देवेंद्र यादव का साला रामानन्द यादव अपने 7सहपाठियों के साथ बस को रोककर बस में घुस कर सभी को हाकी,कट्टे की मुठिया से मार कर घायल कर दिया।फलस्वरूप भाई रामानन्द यादव,भतीजे देवेंद्र प्रताप यादव,भाभी सुमन,भतीजी ममता को गम्भीर चोट आई।कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दिया।

बिजली की चपेट में आने से दो अलग अलग घटनाओ में दो की मौत

घोसी /मऊ : घोसी कोतवाली के दो स्थानों पर बुधवार को बिजली के चपेट में आ जाने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। पहली घटना मझवारा चौकी के सराय गणेश गांव में बिभूति 40 बटाई के खेत मे बिजली के तार को ठीक करते समय उसके चपेट आकर बेहोश हो गए।कुछ देर बाद लोगो ने उसको खेत मे पड़े देखा तो डॉक्टर के पास ले गये।जहा उनको मृत्यु बताया गया।

वही दूसरी घटना में करिमूद्दीनपुर निवासी खुर्शीद के घर मंगलवार को बारात आयी थी,बुधवार को बिजली आने पर उसका भाई शमशीर 16 बिजली का चेंजर बदल रहा था।उसमें करेंट आने पर गिरकर बेहोश हो गया।कुछ देर बाद लोगो को पता चलने पर अस्पताल ले गए,जहा मृत्यु घोषित किया गया

साहब पति के हत्यारोपी ज़मानत पर आने के बाद से सुलह करने के लिये दे रहे धमकी – पीडित विधवा

घोसी /मऊ : घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोमारीडीह निवासिनी एवं ग्राम प्रधान सुनीता देवी पत्नी स्वर्गीय मंगलदेव चौहान ने घोसी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि मेरे पति की 2 मई 2018 को हत्या हो गयी थी जिसके आरोपी महेश वर्मा पुत्र अनंती वर्मा निवासी कस्बा खास घोसी एवं सोमारीडीह निवासिनी सविता चौहान पत्नी स्वर्गीय रामबचन जमानत छूट कर आये है।

अब वह छुट कर आने के बाद मुकदमे को सुलह करने को कह रहे। सुलह न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही कर रही है।

 

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *