गोवा में कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, चिट्ठी लेकर राजभवन पहुंचे विधायक
अंजनी राय
गोवा में कांग्रेस ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के 14 विधायक सोमवार को राज्यपाल मृदुला सिन्हा से मिलने राजभवन पहुंचे। राज्यपाल के मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस का प्रतिनिधित्वमंडल सरकार बनाने का दावा पेश करने वाली चिट्ठी वहीं छोड़कर आया. गौरतलब है कि प्रदेश में कांग्रेस के 16 विधायक हैं।
फिलहाल कांग्रेस के विधायक राजभवन के आगे जमा हुए हैं। उन्होंने यहां मीडिया के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. कांग्रेस विधायकों ने कहा कि मनोहर पर्रिकर के बीमार रहने से राज्य के विकास के काम पिछले कुछ महीनों से ठप पड़ गए हैं।
बता दें कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ महीने से गंभीर रूप से बीमार रहे हैं। उनकी बीमारी को देखते हुए किसी नए को यहां सरकार की कमान देने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि बीजेपी ने इससे इनकार किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर रविवार को पर्रिकर को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया जहां चेकअप के लिए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। इस वजह से बीते 7 महीने से 3 बार इलाज के सिलसिले में अमेरिका होकर लौटे हैं।