बहुमत के साथ आएगी मोदी की भाजपा सरकार: रमेश गौड
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश मंत्री के लोनी विधानसभा क्षेत्र में प्रथम आगमन पर नवनियुक्त जिला महामंत्री के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल-नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ फूल-मालाएं पहनाते हुए उनका जोरदार स्वागत किया। उक्त कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के साथ की गई।
वार्ड नंबर 8 के एच एम पब्लिक स्कूल में मोर्चा के जिला महामंत्री जितेंद्र कश्यप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वहां आए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री रमेश गौड़ कश्यप ने सभी स्वागत कर्ताओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया। तत्पश्चात उन्होंने भाजपा की तमाम योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश की गरीब जनता के लिए विभिन्न प्रकार की नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है। जिनमें सुकन्या योजना, उज्ज्वला योजना, धन योजना व आवास- विकास योजना आदि शामिल हैं। जिनका लाभ सीधे-सीधे गरीब लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। मंत्री जी ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि सरकार जल्दी ही एक और ऐसी योजना लागू करने जा रही है जिसमें कोई भी गरीब व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त करा सकता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि आगामी 2019 के चुनाव में हमें एक बार फिर पूर्ण बहुमत के साथ मोदी की भाजपा सरकार को लाकर अपने देश को एक उन्नतिशील भारत बनाना है।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय, वंदे मातरम व इंकलाब जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए। जहां मुख्य रूप से पूनम सिंह कश्यप, भाजपा युवा नेता अजय गर्ग, हिमांशु लोहरा, कुलवंत शर्मा, सुनील फौजी, धर्मेंद्र त्यागी, संगीता ठाकुर व प्रेमपाल आदि के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित रहे