पुलिस की लगातार सफलता को देख व्यापार मंडल ने पुलिस टीम को किया सम्मानित
फारुख हुसैन
पलिया कलां खीरी। पुलिस द्वारा लगातार मिल रही सफलता को देख पलिया व्यापार मंडल ने पूरी पुलिस टीम को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई की है ।
आपको बता दे की जिल में जिस तरह से व्यापारियों से आये दिन लूट की घटनाये हो रही थी जिसके कारण व्यापारी बहुत ही परेशान हो गये थे जिसके चलते एसपी रामलाल वर्मा ने अपनी पुलिस टीम के साथ लुटेरों को पकड़कर लूट का पर्दा फाश किया और इन हो रहे लूट के वारदातों के खुलासों से संतुष्ट होकर नगर व्यापार मंडल ने बीते दिन मंगलवार को पलिया नगर के अग्रवाल धर्मशाला में एसपी सहित खुलासे में शामिल टीम को सम्मानित किया । करीब एक माह में आधा दर्जन से अधिक लूट की वारदातों को पुलिस से बेखौफ अपराधियों ने अंजाम दे डाला था। वारदातों का खुलासा न कर पाने पर एसपी रामलाल वर्मा ने सम्पूर्णानगर के तत्कालीन कोतवाल डीसी मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया था। एसपी ने पलिया कोतवाल दीपक शक्ल को चेतावनी दी थी। एसपी के अल्टीमेटम के बाद सीओ प्रदीप कुमार यादव कोतवाल दीपक शुक्ल, खजुरिया चौकी इंचार्ज अजय कुमार शर्मा, मझगई इन्चार्ज कमलेश कुमार सम्पूर्णानगर के नवागत कोतवाल आदर्श कुमार के साथ दिन रात एक कर आखिरकार लूटेरों को धर दबोचा था।
नगर व्यापार मंडल ने मंगलवार को एसपी की अध्यक्षता में शामिल सम्मान समारोह में एसपी रामलाल वर्मा व सीओ प्रदीप कुमार सहित पूरी टीम की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान व्यापार मंडल के वरिष्ट नेता बालाजी मिश्र, नरेद्र अवस्थी उमा शंकर मिश्रा, नगर अध्यक्ष अनूप मिश्रा, अनिल वर्मा, बलराम गुप्ता, जफर अहमद, दिनेश जिन्दल, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, रवि गुप्ता सहित जिले व कई तहसीलों के व्यापारी नेता व सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।