पलिया व्यापार मंडल ने आये दिन हो रही लूट के खुलाशा करने पर पुलिस टीम को किया सम्मानित

फारुख हुसैन 

पलिया कलां खीरी। पलिया नगर व्यापार मण्डल-पलिया कलां (खीरी) के तत्वाधान में गोल्डन पैलेस के सभागार में आयोजित “सम्मान समारोह” काफी भव्यता के साथ आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि शैलेन्द्र कुमार सिंह-जिलाधिकारी खीरी, विशिष्ट अतिथि रामलाल वर्मा पुलिस अधीक्षक-खीरी, विशिष्ट अतिथि अरूण कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी-खीरी, विशिष्ट अतिथि घनश्याम चौरसिया-अपर पुलिस अधीक्षक-खीरी, विशिष्ट अतिथि सुनन्दू सुधाकरन-एस0डी0एम0 पलिया, विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार यादव-तहसीलदार-पलिया, प्रदीप यादव क्षेत्राधिकारी पलिया, पालिका अध्यक्ष महमूद हुसैन खाँ उपस्थित रहे तथा सम्मान समारोह की अध्यक्षता व्यापार मण्डल अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना तथा सम्मान समारोह का कुशलतापूर्वक संचालन महामंत्री अमित महाजन द्वारा किया गया।

सम्मान समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथिगणों एवं व्यापार मण्डल पदाधिकारियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर विधिवत पूजन अर्चन कर किया गया। दीप प्रज्जवलन के पश्चात सर्वेंट्स आफ सोसायटी आश्रम पद्धति विद्यालय के बालक बालिकाओ द्वारा सुमधुर ध्वनि में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। व्यापार मण्डल पदाधिकारियों द्वारा अतिथिगणों का बैज लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि व्यापारियों के साथ घटित लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों को पकड़ने में पलिया प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला, सम्पूर्णानगर प्रभारी निरीक्षक आदर्श कुमार सिंह व स्वाट टीम प्रभारी शिव कुमार की टीमों की निसन्देह महत्वपूर्ण भूमिका है। उनकी मेहनत से यह सफलता अर्जित हुई है किन्तु पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा की अद्भुत और बेमिसाल नेतृत्व क्षमता तथा पलिया उपाधीक्षक प्रदीप यादव की कुशल दिशा निर्देशन की क्षमता के बिना लुटेरों के गिरोह को पकड़ना आसान नहीं था। लुटेरों के गिरोह के पकड़ने में पुलिस बल ने अपनी जान की बाजी लगाकर समाज और राष्ट्रहित में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। तथा पलिया नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस बल व उनके उच्चाधिकारियों को सम्मान समारोह के जरिये सम्मानित किया है यह भी सामाजिक स्तर पर काफी सराहनीय कदम है।

पुलिस की टीमों व उच्चाधिकारियों के सम्मान से अभिभूत विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने कहा कि आज पलिया के व्यापारियों और जनता ने पुलिस के प्रति जो विश्वास, भरोसा और प्रेम इस सम्मान समारोह के जरिये व्यक्त किया है वह अतुलनीय है इससे जनपद खीरी की पुलिस विशेषकर पलिया पुलिस की कार्यप्रणाली में और ज्यादा सुधार आयेगा। पुलिस अधीक्षक ने सम्मान समारोह में अपने भावुक और दिल को छूने वाले उद्बोधन में आज के मौके को अनूठा, ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से जनता और पुलिस के बीच की दूरियां निश्चित कम होगी।

अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग पुलिस महकमें के कुछ लोगों को देखकर पूरी पुलिस के बारे में नकारात्मक भावनाएं न बनायें पुलिस एक ऐसा बल है तो दिन रात राष्ट्र व नागरिकों की सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था में चौबीसों घंटे  सेवा में  लगा रहता है। उपजिलाधिकारी पलिया सुनन्दू सुधाकरन ने कहा कि एक अपराधी पूरे समाज का दुश्मन होता है उससे निपटना पूरे समाज की जिम्मेदारी है। समाज और पुलिस दोनों एक दूसरे पूरक हैं। तहसीलदार अनिल कुमार यादव ने भी सम्मानित पुलिस टीम को बधाई देते हुए उनसे और बेहतर प्रदर्शन की अपेक्षा की और कहा कि इससे लोगों में  पुलिस की छवि और बेहतर बनेगी। पलिया पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप यादव ने कहा कि निसन्देह अपराध की रोकथाम में पुलिस की अग्रणीय भूमिका होती है लेकिन जब तक जनता का, समाज का सहयोग पुलिस को नहीं मिलेगा तो वह क्या कर सकती है। सम्मान समारोह से अभिभूत क्षेत्राधिकारी प्रदीप यादव ने भव्य व विशाल सम्मान समारोह के सुन्दर आयोजन के लिए पलिया नगर व्यापार मण्डल का आभार भी प्रकट किया।

प्रतिभा फाउण्डेशन के प्रदेश महासचिव कृष्ण अवतार सिंह भाटी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अपराधियों को पकड़ने में पुलिस बल ने जो बहादुरी दिखायी है उसकी जितनी तारीफ की जाये वह कम है। सम्मान समारोह को पलिया नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना, महामंत्री अमित महाजन, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द, उपाध्यक्ष विजय नरायन महेन्द्रा, अनूप गुप्ता, बुन्दू मियां, रमेश चन्द्र गुप्ता, तहसील अध्यक्ष जसपाल सिंह गोहानिया, मोहम्मद फईम, पवित्र प्रकाश गुप्ता, फिरोज खान, सलिल अग्रवाल, महेश गुप्ता गोपाल, निरंजनलाल अग्रवाल, चेयरमैन महमूद हुसैन खान, पूर्व चैयरमैन के0बी0 गुप्ता, जसमेल सिंह मांगट, हरप्रीत सिंह हैप्पी आदि गणमान्य नागरिकों ने भी सम्बोधित किया।

सम्मान समारोह में पलिया नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों व अतिथिगणों द्वारा विगत दिवसों में पलिया क्षेत्र के व्यापारियो के साथ अलग-अलग हुई लूट की घटनाओं का खुलासा करने वाली पुलिस टीमों में

थाना-पलिया कलां प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला 

थाना-सम्पूर्णानगर आदर्श कुमार सिंह प्रभारी निरीष्क स्वाट टीम-लखीमपुर खीरी उ0नि0 कमलेश कुमार मंझगई चौकी इंचार्ज , उ0नि0 मो0 अनीश , कां0 राजेश कुमार सिंह , कां0 राजकुमार, कां0 अभीत  वर्मा , कां0 प्रियांशु चौहान, कां0 राघवेन्द्र सिंह

,उ0नि0 अजय कुमार शर्मा चौकी इंचार्ज खजुरिया, उ0नि0 जगपाल सिंह चौकी इंचार्ज परसपुर, कां0 रामशब्द यादव ,कां0 गिरीश चन्द्र मिश्रा ,कां0 देवेन्द्र सिंह ,कां0 सुनील कुमार सिंह ,उ0नि0 शिव कुमार- प्रभारी, उ0नि0 सर्वेश पाल ,कां0 सराफत अली,कां0 संजय कुमार ,कां0 देवेन्द्र सिंह ,कां0 अजीत सिंह , कां0 अजीत यादव , कां0 परीक्षित चौरसिया, कां0 योगेश तोमर , कां0 पुनीत यादव ,कां0 कुलदीप कुमार

,कां0 पुष्पेन्द्र कुमार यादव उपरोक्त टीम में शामिल 27 जांबाज निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों व सिपाहियों को पलिया नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

 पुलिस टीम के सम्मान समारोह के पश्चात पलिया नगर व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों द्वारा पुलिस टीम के उच्चाधिकारियों क्रमशः पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया तथा पुलिस उपाधीक्षक पलिया प्रदीप यादव को भी इन घटनाओं के अनावरण हेतु अद्भुत और बेमिशाल नेतृत्व क्षमता तथा कुशल मार्ग दर्शन के लिए माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।सम्मान समारोह में जनपद व तहसील स्तरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों व शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु तथा अपने अपने कार्यक्षेत्रां में उत्कृष्ट कार्यशैली हेतु जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी पलिया सुनन्दू सुधाकरन, तहसीलदार अनिल कुमार यादव को भी व्यापार मण्डल पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पलिया क्षेत्र में घटित लूट की घटनाओं को प्रमुखता से अपनी लेखनी के माध्यम से जनसामान्य सहित शासन-प्रशासन व पुलिस तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने तथा विविध क्षेत्रों की समस्याओं  आदि को निस्वार्थ भावना से उजागर करने तथा सामाजिक क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से कार्य करने हेतु नगर के प्रिंट मीडिया से जुडे गणमान्य पत्रकार बन्धुओं का भी व्यापार मण्डल पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह का कुशल संचालन कर रहे महामंत्री अमित महाजन ने उपस्थित आये सभी अतिथिगणों, अधिकारियों व उपस्थित जनमानस का वन्दन करते हुए कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में पुलिस का कार्य बहुत ही चुनौतीपूर्ण है खीरी पुलिस बहुत ही सजगता और मुस्तैदी से कार्य कर रही है और भविष्य में भी यह जिले में अपराधों पर अंकुश लगाकर आमजन में विश्वास और अपराधियों के मन में भय पैदा कर पायेगी ऐसी मेरी शुभकामनाएं है।

कार्यक्रम के समापन के पूर्व पलिया नगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि व्यापारियों के साथ घटित लूट की घटनाओं का खुलासा पुलिस टीम व उसमें शामिल कुशल नेतृत्व करने वाले उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन एंव पुलिस टीम के शौर्य व साहस के कारण सम्भव हो सका है। पुलिस अधिकारियों व पुलिस कर्मियों के द्वारा बहुत ही वन्दनीय कार्य किया गया है। पलिया नगर व्यापार मण्डल परिवार पुलिस अधीक्षक सहित पूरी पुलिस टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करती है तथा कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय व समस्त अतिथिगण, अधिकारीगणों, व्यापारीगण गणमान्य नागरिकों पत्रकार बन्धुओं व जनमानस का आभार प्रकट करता है।

सम्मान समारोह में पलिया नगर व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संतोष शाह मुन्ना, महामंत्री अमित महाजन, कोषाध्यक्ष श्याम आनन्द, उपाध्यक्ष विजय नरायन महेन्द्रा, अनूप गुप्ता, बुन्दू मियां, तहसील अध्यक्ष जसपाल सिंह गोहानिया, तहसील महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल, तहसील कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता, मोहम्मद फईम, पवित्र प्रकाश गुप्ता, युवा अध्यक्ष जी0एस0 वालिया, युवा महामंत्री फिरोज खान, युवा कोषाध्यक्ष विजेन्द्र गर्ग, सलिल अग्रवाल, महेश गुप्ता गोपाल, निरंजनलाल अग्रवाल, चेयरमैन महमूद हुसैन खान, पूर्व चैयरमैन के0बी0 गुप्ता, जसमेल सिंह मांगट, हरप्रीत सिंह हैप्पी, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सतीश अग्रवाल, बल्देव सिंह, राजेन्द्र अग्रवाल, अमर सिंह “मुन्ना“, मोबीन अली, विमल गुप्ता, सुखमेन्दरपाल “बब्लू“, रहीस अहमद, राजेश भसीन “सोनू“ शैलेन्द्र श्रीवास्तव “हैप्पी“ दिनेश गोयल, नितेश अग्रवाल, ग्यासुद्दीन “मुन्ना“, रहमत अली, मुन्शी मुमताज अली, राकेश गुप्ता, एजाज अली, आशीष बंसल, जसवन्त सिंह “सन्ते“ ओवेश खान, सुनील गुप्ता, अली अहमद, एस0के0 श्रीवास्तव, हितेश भसीन, सतीश बाजपेई, हरीश आनन्द, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, अब्बास अली अन्सारी, सत्य प्रकाश अग्रवाल, संजीव गुप्ता, जसवीर फ्लोरा, राकेश गर्ग “पप्पी“ अभिषेक शुक्ला सोनी, रामेश्वर दयाल वर्मा, अमोल अवस्थी “गोल्डी“ दिनेश कुमार नाग, राजीव शुक्ला सभासद, जयभगवान गर्ग, नरायनदास जिन्दल, महेश गुप्ता “गोपाल“ दयाशंकर गुप्ता, “बब्बू भइया“ सहित सैकड़ों व्यापारियों व नागरिकों की उपस्थिति रही।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *