हाईटेंशन बिजली का तार टूटने से बाधित रही सप्लाई, पब्लिक को हुई भारी समस्या
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे पावी बिजली घर के बाहर हाईटेंशन का तार टूटकर जमीन पर गिरने से 5 फीडरों की समस्त वायरिंग जल गयी। जिससे पूजा कॉलोनी ,खुशहाल पार्क , निशांत कॉलोनी सहित दर्जनो कॉलोनी व करीब आधा दर्जन गांव की करीब 9 घण्टे सप्लाई बाधित रही। आनन फानन में जेई अमल कुमार सिन्हा ने इंजीनियर बुलाकर शाम करीब 6 बजे तक बिजली व्यवस्था सुचारू करायी।
एसएसओ निक्की ने बताया कि सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर वह ड्यूटी पर तैनात था तभी अचानक बाहर हाईटेंशन 33 हजार का तार टूटकर जमीन पर गिर गया और फीडर रूम में अचानक सारी वायरिंग में आग लग लगी।उन्होंने तुरन्त बिजली घर के जेई अमल कुमार सिन्हा को जानकारी दी। अमल कुमार सिन्हा ने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी हुई तो तुरन्त इंजीनियरों से वायरिंग चेंज कराकर शाम करीब 6 बजे बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करायी गयी।