लोनी में ऑटो चालकों का आतंक फिर से चरम पर, करते है मनमानी
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी मे आटो चालको का आतंक पुलिस कप्तान के द्वारा लगातार चलाये जा रहे अभियान के बावजूद भी थमने का नाम नही ले रहा है। अधिकतर ऑटो चालक नाबलिक है और नशे का सेवन करके रोड पर फुल स्पीड से ऑटो दौड़ाते है तथा तेज आवाज से स्टीरियो बजाकर जमकर ध्वनि प्रदूषण फैलाते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जिया उड़ाते है। आटो चलाते समय कट तो ऐसे मारते है कि बराबर में जा रहे युवक का दिल दहल जाये।इसी कारण लोनी क्षेत्र में हर रोज दुर्घटनाऐ आम हो गयी है। जिसमे बहुत से लोगों को अपनी जान भी गवानी पडी है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को प्रकाश मे आया है।
गांव अगरौला के मूल निवासी नरेंद्र बैंसला लोनी तिराहे से ऑटो में बैठकर अपने घर के लिए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि वह ऑटो चालक इतनी तेजी से कट मारकर आटो चला रहा था। जैसे ही वह आटो रशिद अली गेट के सामने पहुँचा तो उसने इतनी तेज कट मारा कि आटो तुरंत पलट गया। जिससे उनको व उनके साथ ऑटो के अंदर बैठी हुई सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले गाजियाबाद पुलिस कप्तान वैभव कृष्ण के निर्देशानुसार लगातार चलाये गये अभियान के दौरान काफी तादाद में ऑटो जब्त किए थे और उस समय ऑटो चालकों में सुधार भी आया था।लेकिन काफी समय से पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने के कारण फिर से वही स्थिति पैदा हो गयी है।