अब 18 सितम्बर को होगी माल्या के मामले में सुनवाई, मिल सकती है उसको राहत
निलोफर बानो
करीब 9 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने कुछ राहत दी है। मामले की सुनवाई अब 18 सितंबर को होगी। जानकारी के अनुसार कोर्ट का रुझान भी अब समझौते की तरफ है।
हालांकि कोर्ट ने मुंबई की उस जेल का वीडियो भी तीन बार देखा जिसमें माल्या को रखने की बात की जा रही है। बताया जा रहा है कि कोर्ट में माल्या ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उस पर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। बैंकों को पहले से पता था कि उनकी कंपनी घाटे में है और इस बात का खुलासा बैंकों के मेल से भी होता है।
इस दौरान माल्या ने कोर्ट को बताया कि समझौते के लिए उनके पास जरूरी साधन हैं जिसके द्वारा वे भुगतान कर सकते हैं। फिलहाल कोर्ट ने कोई भी टिप्पणी नहीं की है और सुनवाई को 18 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है. कोर्ट के बाहर निकलने पर जब माल्या से पूछा गया कि क्या वे भुगतान करने में समर्थ हैं तो माल्या ने जवाब दिया कि हां मैं भुगतान करने में पूरी तरह से समर्थ हूं और कोर्ट को भी इस बात पर मना लिया गया है ।