मऊ – मतदाता पुनिरीक्षण का किया डीएम ने शुभारम्भ
संजय ठाकुर
मऊ : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष मतदाता पुनिरीक्षण का शुभारम्भ जिलधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा डी0सी0एस0के0पी0जी0 कालेज, मऊ में किया गाय। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस तरह इस महाविद्यालय में आप सभी जागरूक हैं उसी प्रकार जनपद के सभी लोगो को जागरूक होना चाहिए तभी इस देश तथा समाज में सही नेता का चुनाव हो सकेगा।
जनपद के सभी बूथो पर बी0एल0ओ0 द्वारा फार्म भरकर जिनकी उम्र 18 वर्ष पुरी हो गयी है उनका नाम मतदात सूची में जोडा जायेगा। ज्यादा से ज्यादा बच्चे मतदाता बन सके इस लिए महाविद्यालय में हेल्प डेस्ट स्थापित किया गया है। नये मतदाता बनने के लिए 18 वर्ष पुरा होना चाहिए जो विद्यार्थी 01 जनवरी,2019 को 18 वर्ष उम्र पुरी कर रहे हो उनको कालेज में ही फार्म भरवाकर मतदाता बनाया जायेगा तथा उसके पश्चात् उपस्थित छात्र छात्राओं को सम्बोधित करतेे हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतन्त्र के इस महायज्ञ में आपको सम्मिलित होने के लिए सबसे जरूरी कार्य मतदात बनना है इस लिए मैनें कालेज स्तर पर इसकी स्थापना करायी है।
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियो से कहा कि आने वाला समय आपका है यह युवाओं का देश है आप देश के भविष्य है आप भविष्य में किसको नेता बनाना चाहतें है। इसलिए आप मतदाता अवश्य बनें। तथा अपने आस पास एवं परिवार के सदस्यो को भी इसके लिए प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने लड़कियो को विशेष रूप से आवहान किया कि जो बच्चियां 01 जनवरी,2019 में 18 वर्ष की उम्र पुरी कर रहीं है वे मतदाता अवश्य बने क्योंकि देश की सभी बेटियां अब सभी कार्यो में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहीं है। जिलाधिकारी द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि निर्वाचन कार्ड आपके भारत देश निवासी होने को भी दर्शाता है।
अपर जिलाधिकारी द्वारा तथा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मतदाता बनने की सारी प्रक्रिया को तथा इसके लाभ को विस्तार पूर्वक बताया गया। 100 फार्म छात्र/छात्राओं को देकर मतदाता बनने के लिए वितरित किया गया। अन्त में प्रचार्य डा0 ए0के0मिश्रा द्वारा सभी का अभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश दूबे द्वारा किया गया।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेकिस शिक्षा अधिकारी, डी0सी0एस0के0पी0जी0 कालेज के प्राचार्य डा0 अरविन्द कुमार मिश्रा, शिक्षक डा0 बाबूलाल यादव, स्वीप प्रभारी चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव, सहायक स्वीप प्रभारी चन्द्रधर राय, रूचिका मिश्रा, चन्द्रप्रकाश राय सहित छात्र-छात्राए उपस्थित रहें।