बीच सड़क में बनी नाली की पटिया टूटने से आवागमन में दिक्कत
संजय ठाकुर
अदरी(मऊ)अदरी नगर पंचायत स्टेशन रोड वार्ड नंबर चार में जाने वाली सड़क पर बीच से बनी नाली के ऊपर लगा पटिया क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे आवागमन करने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के अंधेरे में कई लोग पटिया की वजह से गिरकर घायल हो रहे हैं।
कोपागंज विकास खंड के अदरी नगर पंचायत स्टेशन रोड वार्ड चार सड़क के बीच से नाली निकली है। जिसपर लगा पटिया टूट गया है। इससे आने-जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत सहित आस पास गावो के लोगो के लिए इंदारा स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के एक मात्र सड़क है। स्टेशन से लेकर कामकाज जाने वाले की सड़क पर सुबह से लेकर देर रात तक आवागमन का दबाव बना रहता है। मरम्मत की अभाव में नाली के ऊपर लगी पटिया टूटा गया है। इससे सड़क की बीचोबीच गड्ढा हो गया। तेज रफ्तार बाइकों सवारो की अचानक जैसे ही टूटे पटिया पर नजर पड़ रही है, वह घरबाहट में वाहनों का ब्रेक लगा दे रहे हैं, जिससे अनियंत्रित होकर गिरते-गिरते बच चल रहे हैं। इस खतरनाक नाली के बगल से छोटे-छोटे बच्चों का भी स्कूल आना-जाना होता है। दिन के उजाले में तो आवागमन करने वालों को नजर टूटी पटिया पर पड़ जा रही है, लेकिन रात के अंधेरे में खासकर अंजान लोग गिरकर घायल हो रहे हैं।वही आजाद रोड मोहल्ले बड़की बाग वार्ड तीन में सड़क किनारे लगी नाली पर पटिया टूट गया है। इस बाबत मुहल्लेवासियो ने कई बार चेयरमैन से लेकर अधिकारिओ को अवगत कराया लेकिन समस्या उदासीन ही बना हुआ है। इस बाबत विजय कुमार, राजेश कुमार, अमित कुमार, प्रद्युम्न कुमार आर्यन, चंदन कुमार, विकास मद्धेशिया आदि लोगों ने संबंधित अधिकारिओ का ध्यान आकृष्ट कराया है।