घोसी (मऊ) – सम्पुर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
रूपेंद्र भारती
मऊ : घोसी तहसील के सभागार में मुख्यविकास अधिकारी मऊ आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 81 फरियादियों ने अपनी फरियादे मुख्यविकास अधिकारी के समक्ष सुनायी। जिसमें मौके पर मात्र 5 ही फरियादियों के समस्याओं का समाधान हो सका । शेष सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे फरियादियों के समस्याओं का समाधान मौके पर जाकर निष्पक्ष भाव से करें ताकि पीड़ित व्यक्ति का न्याय से विश्वास न उठे।
घोसी तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेदी के समक्ष घोसी तहसील क्षेत्र के रुद्रपुर निवासी अमरेंद्र पुत्र श्रीकांत ने लिखित शिकायत किया कि मेरी अराजी की भूमि का पैमाइश हेतु 25नवम्बर 2014को हुआ था जिसके लिए क्षेत्रीय लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक द्वारा दौड़ाया जा रहा है । जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपजिलाधिकारी घोसी एवं क्षेत्राधिकारी घोसी को निर्देशित किया है कि पैमाइश रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए नियमानुसार समाधान कराने के साथ ही दोषी के विरुद्ध दण्डनात्मक कार्यवाही करें । घोसी तहसील क्षेत्र के ही पाउस निवासी योगेश पुत्र हरिहर मौर्य , जगदीश मौर्य पुत्र मुन्नीलाल , भगवान शर्मा पुत्र बंगाली , छोटकन पुत्र सरयू एवं गुलाबी देवी पत्नी बंगाली आदि ने शिकायत किया कि राष्ट्रीय स्वच्छ भारत मिशन के तहत कागजों में ही शौचालयों का निर्माण करा दिया गया है जबकि वास्तविक रूप से लाभार्थियों को इसकी जानकारी तक नहीं है कि शौचालय निर्माण के पात्रता सूची में है। आदमपुर निवासिनी किसमाती पत्नी लालबहादुर , नगरीपार की सुनीता सहित अन्य लोगों ने राशनकार्ड से सम्बंधित शिकायत किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष द्विवेद्वी , क्षेत्राधिकारी घोसी अनिल कुमार , तहसीलदार घोसी ओमप्रकाश पाण्डेय सहित घोसी तहसील स्तर के समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।