2 महीने से फरार वारंटी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई नोटिस चस्पा
यशपाल सिंह
मऊ. मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली थाने की पुलिस ने रविवार की दोपहर को खैराबाद गांव में पहुंच कर दो माह से वांछित चल रहे आरोपी के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की और गांव में मुनादी कराई। पुलिस की इस कार्रवाई की दिन भर क्षेत्र में चर्चा रही।
खैराबाद निवासी गोलू के खिलाफ डबल मर्डर के मामले में कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज है। कोतवाली प्रभारी महेंद्र प्रताप ¨सह का कहना है कि गांव के ही भोभल व मंगरू सोनकर दो सगे भाइयों का बीते तीन जुलाई की रात को पुरानी रंजिश को लेकर हत्या हो गई थी। इसमें चार लोग आरोपित किए गए हैं। इनमें से तीन को पुलिस पकड़ कर जेल भेज चुकी है। चौथे अभियुक्त की तलाश में उसके ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी परंतु उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था। इस पर जनपद न्यायालय ने वांछित अभियुक्त के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा कराने का आदेश दिया था। न्यायालय के अनुपालन में कोतवाली पुलिस ने रविवार को दर्जनों ग्रामीणों के समक्ष मुनादी कराकर उसके घर पर नोटिस चस्पा की गई। इसके बाद भी यदि आरोपित न्यायालय में समर्पण नहीं करता है तो कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की विधिक कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा रहा। काफी पुलिस बल देखकर लोग डरे सहमे से नजर आए।