तहसील दिवस पर गुलाबी गैग का अपनी मागो के समर्थन में धरना.
संजय ठाकुर
मऊ : मधुबन तहसील तहसील दिवस के मौके पर अपनी छ सूत्रिय मांगो के समर्थन मे मंगलवार के दिन जब तहसील दिवस चल रहा था तभी गुलाबी सेना की सैकङो महिलालाये जबरदस्त नारे बाजी करते हुये धरना पर बैठ गयी. गुलाबी सेना की प्रमुख माँग थी कि क्षेत्र मे बङे पैमाने पर बन रही कचिया शराब को बन्द कराया जाय. पात्र गिरहस्थी मे हुयी धांधली की जांच कराया जाय. प्रधान मन्त्री योजना के तहत ग्रामीण इलाकों मे आवास वितरण मे की जा रही धांधली की जांच कराया जाय, मधुबन बाजार के गुप्ता गली मे चल रही देशी शराब की दूकान को कस्बा से बाहर किया जाय, शौचालयो के निर्माण मे निर्माण के बाद पैसा नही दिया जा रहा है जांच कर दिलाया जाय.
घन्टो चले धरना प्रदर्शन के बाद धरना स्थल पर पहुंच कर एसङीएम निरंकार सिंह ने छ सूत्रिय ज्ञापन को लिया उक्त मौके पर सावित्री व रम्भा यादव मीरा यादव इरावती अनीता गुड्डी शामदेई पन्ना लौजारी रंजना यादव बिपति जीरीया माला रूकमीना पार्वती सहित सैकङो महिलायें शामिल रही है।