मऊ के प्रमुख समाचारों पर एक नज़र संजय ठाकुर के संग

मऊ :श्रीमती ए0 नीरजा, संयुक्त सचिव कृषि एवं सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा जनपद मऊ के ग्रामसभा महलीपुर में प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजनान्तर्गत कृषकों में वितरित मृदा स्वास्थ्य कार्ड की उपयोगिता एवं उपयोग के बारे में कृषकों से जानकारी प्राप्त की जिसमें कृषक जगदीश, चन्द्रबली, चन्द्रदेव, पलकू आदि ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के उपयोग के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संस्तुति के आधार पर अपने खेतों में उर्वरकों का प्रयोग करते है जिससे कम लागत में अधिक पैदावार प्राप्त होता है। संयुक्त सचिव श्रीमती ए0 नीरजा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मृदा स्वास्थ्य कार्ड को अपनी आलमारी में सजाकर न रखे बल्कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संस्तुति के आधार पर ही उर्वरकों का प्रयोग करें। इसके साथ ही जैविक उर्वरकों को भी ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें जिससे कि खेतों की उर्वरता बनी रहे।

उक्त के उपरान्त महोदया द्वारा राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्मजीव ब्यूरो, कुशमौर का निरीक्षण किया गया। भ्रमण के दौरान एन0बी0आई0एम0 के निदेशक ने स्वागत करते हुए एवं एन0बी0आई0एम0 केन्द्र का भ्रमण कराया गया, जिसमें सूक्ष्म जीव एवं उनके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। तदोपरान्त मृदा परीक्षण प्रयोगशाला का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एस0पी0 श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक, उमेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी तथा किसान उपस्थित रहे। कृषि विभाग की समस्त योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।

मऊ :आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलापूर्ति अधिकारी के यहा ज्यादा सन्दर्भ लम्बित मिलने पर नाराजगी व्यक्त की गयी तथा उसका निस्तारण करने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी अधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि आई0जी0आर0एस0 में जितने भी लम्बित प्रकरण है उसका जल्द से जल्द निस्तारण कर लें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला वेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी सम्बन्धित क्षेत्रीय अधिकरियों की बैठक कराकर लम्बित सन्दर्भ का निस्तारण कराने के निर्देश दिये। मुख्य विकास अधिकारी विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से जो भी सन्दर्भ प्राप्त होते है उसका निस्तारण जल्द से जल्द करें। मुख्य विकास अधिकारी सभी अधिकारियों को इसमें विशेष ध्यान देने के निर्देश दिया गया तथा अगली बैठक में रैकिंग में सुधारन लाने के निर्देश दिये गये।
उक्त अवसर जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, परियोजना निदेशक, मुख्य चिकित्साधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप जिलाधिकारी, ई-डिस्ट्रीक्ट मैनेजर आशीष कुमार मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

मऊ :मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के शिक्षित युवाओं एवं युवतियों को उद्योग स्थापनार्थ एवं सेवा क्षेत्र हेतु ऋण प्राप्ति के निमित्त आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। इसके अन्तर्गत वस्त्रोद्योग के आवेदकों को विशेष वरियता प्रदान किया जायेगा। आरक्षण नियमानुसार देय है। इसके आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन जमा करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर,2018 के सायं 05:00 बजे तक जमा किया जा सकता है। उक्त योजना में पात्रता हेतु अभ्यर्थी का हा0स्कूल पास तथा उम्र 18 से 40 के मध्य होना आवश्यक है। अभ्यर्थी किसी वित्तीय संस्था का बकायेदार नहीं होना चाहिए। योजनान्तर्गत उद्योग एवं सेवा क्षेत्र हेतु 25 प्रतिशत अनुदान नियमानुसार अनुमन्य है।
अधिक जानकारी के लिए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोतसाहन केन्द्र मऊ में सम्पर्क किया जा सकता है।

मऊ :शनिवार को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी मऊ के सभाकक्ष में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्ग थोक दवा व्यवसाईयों की क्षय रोग सम्बन्धित जागरूकता बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एस0सी0 सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी, जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी, डा0 एस0पी0 अग्रवा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0के0 राय, जिला औषधि निरीक्षक शिव कुमार नायक, डिस्ट्रीक्ट पी0पी0एम0 को-आर्डिनेटर, जयदेव यादव एवं डिविजनल कन्शलटेण्ट शैलेन्द्र शुक्ला के द्वारा दवा व्यवसाईयों को क्षय रोग के बारे में जानकारी दी गयी तथा उनके द्वारा जिन मेडिकल स्टोर एवं नर्सिंग होम को दवा बिक्री की जा रही है, उसकी सूचना निर्धारित प्रारूप देने को कहा गया ताकि ऐसे मेडिकल स्टोर चिन्हित किया जा सके जिनके द्वारा क्षय रोग के दवा की बिक्री की जा रही है ताकि उनके द्वारा क्षय रोगियो का विवरण प्राप्त हो सके।

मऊ :मुख्यमंत्री उ0प्र0 के द्वारा संचारी रोगो तथा दिमागी बुखार पर नियन्त्रण तथा इसके त्वरित एवं सुचारू उपचार हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए अनवरत व्यापक अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये है वर्तमान वर्षा के उपरान्त अनेक क्षेत्रों में संचारी रोगो के फैलने की संभावना बनी हई है जिसे देखते हुए पुरे प्रदेश के 75 जनपदों में 01 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक संचारी रोग नियन्त्रण पखवाडा मनाये जाने के निर्देश हुए है। इस पखवाडे में साफ-सफाई, कचरा निस्तारण जलभराव रोकने तथा शुद्ध पेय जल उलब्धता पर विशेष कार्य किया जाना है इसके तहत 24 सितम्बर को सभी अन्र्तविभागीय अधिकरिायों की बैठक होगी, 27 सितम्बर को ब्लाक स्तर पर सभी ग्राम प्रधानों की बैठक सम्पन्न होगी, 29 सितम्बर को स्वास्थ्य विभाग अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करेगा, 01 अक्टूबर से संचारी रोग नियन्त्रण पखवाडे का प्रारम्भ और प्रत्येक शनिवार को इसकी समीक्षा होगी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *