बलात्कार के फरार आरोपियों के खिलाफ कुर्की के आदेश की हुई मुनादी
रूपेंद्र भारती
मऊ : घोसी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक परमानन्द मिस्रा ने शुक्रवार को न्यायालय से कुर्की की उद्घोषणा धारा 82 के तहत कार्यवाही करते हुए कारीमुद्दीनपुर स्थित मदरसा समसुल उलूम में हुए बलात्कार के फरार चल रहे तीन आरोपियों के घर मदरसे पर डुगडुगी बाजवा कर न्यायालय के आदेश को चस्पा कर तय दिनांक पर हाजिर होने की मुनादी करवाया।
नगर के मदरसा समसुल उलूम में 4अगस्त को नाबालिंग से हुये बलात्कार जिसको लेकर पीड़िता की माता ने12 अगस्त को संस्था के कर्मी कासिम उर्फ बाबू भाई,के विरुद्ध बलात्कार करने, दाई बदरुनिशा, प्रबन्धक हाफिज नासीर,प्रिंसीपल आशिया,शिक्षक महफूज को धमकी,सहयोग देने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया था।कोतवाली पुलिस ने कासिम उर्फ बाबू भाई के साथ दाई बदरुनिशा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। प्रबन्धक नासिर, शिक्षक महफूज, प्रिंसीपल आशिया फरार चल रही थी।कोतवाल परमानन्द मिश्रा ने न्यायालय से 82 का आदेश लेकर पुलिसकर्मियों के साथ डुगडुगी करवा कर हाजिर होने को कहा।