एनपीआरसी अगम ने परिवारीजनों से मिलाया लापता युवक
फारुख हुसैन
पलिया कलां: वाट्सएप समेत सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आपत्तिजनक मैसेज वायरल होने को लेकर इनकी आलोचना की जाती है। लेकिन अक्सर इन्हीं माध्यमों से लापता हुए लोग अपनों से मिल जाते हैं। ताजा मामले में फूलबेहड़ थाना क्षेत्र के पूजा नामक गांव से लापता हुआ एक युवक वाट्सएप के जरिए ही अपने परिवारजनों से मिल सका। राजीव शुक्ल का पुत्र राहुल शुक्ला 28 अगस्त को अपने बहनोई लवकुश मिश्रा के यहां सिंगाही आया था। 29 अगस्त को यहां से वापस लौट कर घर वालों बिना बताए कहीं और चला गया था।
लापता पूजागांव निवासी राहुल के बारे में वाट्सएप पर सूचना जारी की गई। यह युवक भानपुर एनपीआरसी अगम त्रिपाठी को दिख गया। उन्होंने तुरंत वाट्सएप मैसेज का संज्ञान लिया और युवक से पूछताछ की। जिसके बाद संबंधित युवक को उसके परिवारीजनों के सुपुर्द किया जा सका।