पलिया तहसील में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंची राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 11वीं वाहिनी की टीम
फारुख हुसैन
पलिया कलां (लखीमपुर) : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 11वीं वाहिनी की टीम बाढ़ राहत एवं बचाव कार्य हेतु निघासन के सिंगाही में ठहरी हुई है। टीम कमांडर निरीखक संजीव कुमार के नेतृत्व में पलिया तहसील में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंची। इस दौरान टीम के साथ स्थानीय प्रशासनिक प्रतिनिधि कानूनगो रामपाल राजवंशी, लेखपाल श्रीप्रकाश यादव, सहायक अभियंता राजेश कुमार व प्रधान शामिल रहे।
संजीव कुमार ने बताया कि सबसे पहले एसडीएम कार्यालय में बाढ़ की स्थिति को लेकर वार्ता हुई। देखा गया कि कौन से इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं जहां राहत की जरूरत है। यहां आयोजित किए जाने वाले राहत कार्यक्रमों जैसे स्वस्थ्य शिविर, जागरूकता कैम्प आदि की रूपरेखा तैयार की गई। इसके बाद टीम ने जंगल नंबर सात, श्रीनगर, छंगा टांडा आदि गांवों में पहुंचकर यहां की स्थिति को देखा। इस दौरान एनडीआरएफ टीम के सहायक उपनिरीक्षक अनिल कुमार गौड़, आरक्षी पोखन लाल, चंद्रभान आदि मौजूद रहे।