आगामी 16 सितंबर को बिरला सभागार में आयोजित होने जा रही है कौमी एकता कांफ्रेस
अमीन कागज़ी संयोजक, नियाज़ अहमद निक्कू कार्यवाहक बने अध्यक्ष
जयपुर, 3 सितम्बर] 2018 | पीस मिशन सोसायटी के राष्ट्रीय संयोजक मौलाना फज़ले हक (पूर्व चेयरमैन राजस्थान मदरसा बोर्ड) ने बताया कि देश में आतंकवाद, सांप्रदायिकवाद के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर नफरत की फिजा को प्यार मोहब्बत, भाईचारे में बदलने के लिए दिनांक 16 सितम्बर को दोपहर 1 बजे बिरला सभागार में कौमी एकता कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी, जिसमे देशभर से सभी समाज के धार्मिक, सामाजिक, राजनितिक, बुद्धिजीवी शामिल होंगे |
कौमी एकता कांफ्रेंस को विशाल पैमाने पर करने के लिए कांफ्रेंस कि तेयारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक आज होटल क्लार्क्स आमेर में आध्यात्मिक गुरु मौलाना सय्यद कासिम अशरफ बाबा कि अध्यक्षता में संपन्न हुई | जिसमे राज्य भर के बुद्धिजीवी शामिल हुए |
कौमी एकता कांफ्रेंस का संयोजक अमीन कागज़ी को और नियाज़ अहमद निक्कू को पीस मिशन का कार्यवाहिक अध्यक्ष बनाया गया | सात सदस्य कोर कमेटी का गठन भी इस अवसर पर किया गया, जिसमे अमीन कागज़ी, सालेह मोहम्मद (पूर्व विधायक, पोकरण), नियाज़ अहमद निक्कू, अब्दुल अज़ीज़ मंसूरी, मक़सूद अहमद, छुट्टन कुरैशी और लईक अहमद को बनाया गया |
कौमी एकता कांफ्रेंस के संयोजक अमीन कागज़ी एवं नियाज़ अहमद निक्कू ने बताया कि कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए सभी समुदाय के लोग पुरे राज्यभर से शामिल होंगे | कौमी एकता कांफ्रेंस का असल मकसद देशभर में अमन, शांति के पैगाम को घर-घर पहुंचा कर राष्ट्र को मज़बूत बनाना है |