बावन द्वादशी के मौक़े पर टूर्नामेंट का शुभारंभ
फारुख हुसैन
सिंगाही खीरी। कस्बे में बावन द्वादशी के मौक़े पर टूर्नामेंट का शुभारंभ एसडीएम निघासन केशव नाथ ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान एसडीएम ने कहा कि गांव में खेलकूद अति आवश्यक होते हैं और गांव में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ करने का मौका मिलता है तो मन प्रसन्न हो उठता है। इन्हीं खेलकूद के जरिए ही गांव में छिपी बैठी प्रतिभाएं भी बाहर निकलकर आती है। जो गांव में खेलने के बाद तहसील, जिला फिर प्रदेश के लिए खेलकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम करते हैं।
खेल के शुरुआती दौर में मटकी फोड़ का कार्यक्रम हुआ जिसमें रवि तेजा ने मटकी फोड़ी जिसमे रवि को 12 सौ का पुरस्कार एसडीएम निघासन ने दिया आजके टूर्नामेंट में दस टीमों ने भाग लेकर अपने-अपने हुनर का परिचय दिया। इस मोके पर पूर्व चेयरमैन मोहम्मद कय्यूम, महेश अग्रवाल राजीव गुप्ता, शंकर गुप्ता, निशेष पंचोली, अनुराग शुक्ला, कुलविंदर सिंह, अमन साहनी सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।