छः सौ छात्र-छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ने लगाया कैंप
प्रमोद कुमार दुबे
लंभुआ/ सुलतानपुर÷ लंभुआ तहसील क्षेत्र में स्थित आरपीएम पब्लिक स्कूल जगन्नाथपुर में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी सुलतानपुर के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आए हुए डॉक्टरों ने छःसौ छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। कैंप में आए हुए डॉक्टर प्रदीप मिश्रा तथा डॉक्टर आरडी बरनवाल ने छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ नेत्र परीक्षण भी किया।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि काफी छात्र-छात्राओं में कैल्शियम की कमी पाई गई। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें डॉक्टरों द्वारा दवाइयां भी वितरित की गई। डॉ. श्री बरनवाल ने बताया कि अभिभावकों को चाहिए कि वह समय-समय पर अपने बच्चों का चेकअप कराते रहें जिससे उनमें जो भी कमियां हैं उसका पता चल सके और समय से इलाज हो सके। कैंप में संस्था सचिव जय प्रकाश शुक्ला, दीपक गुप्ता, श्रीकांत तिवारी, ओम प्रकाश शुक्ला, हरकेश तिवारी, विपिन, अनूप कुमार तथा विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार सिंह, किशोरी लाल जायसवाल, रोहित तिवारी, ममता श्रीवास्तव, वैष्णव तिवारी, श्रीमती संजू तिवारी, शिवानी सिंह, मोनिका तिवारी, स्वाति सिंह, उमा, पिंकी, ऋषिका श्रीवास्तव आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।