सुल्तानपुर – आस्था के नाम पर खुलेआम शस्त्र प्रदर्शन, साम्प्रदायिकता भड़काने की कोशिश, मूकदर्शक बनी रही पुलिस
हरिशंकर सोनी
सुलतानपुर. जन्माष्टमी विसर्जन पर असलहो का खुलेआम प्रदर्शन धर्म की आड़ लेकर योगी सरकार को बदनाम करने की पूरी कोशिश बदस्तूर जारी है. बुधवार को इस तरह की तस्वीर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कस्बे में देखने को मिली जन्माष्टमी विसर्जन के जुलूस के दौरान भगवाधारियों ने खुलेआम असलाहों का किया प्रदर्शन यह सबकुछ थाने की महज 500 मीटर की दूरी पर हुआ. पुलिस खामोश मूकदर्शक ही बनी रही,
मामला गोशाईगंज थाना क्षेत्र के कस्बे का है. जहा पर बुधवार को जन्माष्टमी मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकाला गया लगभग हजारों की संख्या में भगवाधारी जूटे भगवा धारियों ने हाईवे को पूरी तरह से जाम कर तेज आवाज में DJ की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. आस्था के नाम पर हाईवे को पूरी तरह से जाम कर तेज आवाज में दिनदहाड़े DJ को बजाया गया. इतने पर भी भगवाधारी खामोश नहीं हुए उन्होंने बकायदा तलवारों का प्रदर्शन किया
सबसे हैरत की बात यह है कि थाना गोसाईगंज से 500 मीटर की दूरी पर ही सब कुछ हुआ और स्थानीय पुलिस कुछ नहीं कर सकी. अब देखना यह होगा कि मामले की कार्रवाई क्या करती है गोसाईगंज पुलिस. सवाल यह भी है कि आखिर धर्म की आड़ लेकर कब तक असलाहों का प्रदर्शन होता रहेगा
इस सम्बन्ध में थानेदार साहब से जब फोन कर कर जानकारी करनी चाहिए तो उन्होंने यह साफ तौर पर कहते हुए पल्ला झाड़ लिया की हम मामले की जांच कराएंगे और मैं क्राइम मीटिंग में व्यस्त था अगर इस तरीके की घटना मेरे संज्ञान में आती है तो हम कठोर से कठोर कार्रवाई करेंगे