रूस की नई धमकी – इस्राईली विमान सीरिया का रुख़ करना भी भूल जायेंगे
आदिल अहमद
रूस के रक्षा मंत्री ने कहा है कि अगले दो हफ़्ते के भीतर मिसाइल डिफ़ेन्स सिस्टम एस-300 सीरियाई सेना के हवाले कर दिया जाएगा ताकि हवाई हमलों को रोकने के लिए सीरियाई की रक्षात्मक क्षमता ध्यान योग्य रूप से बढ़ जाए।रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शुइगो ने सोमवार को कहा कि दो हफ़्ते के भीतर एस-300 मिसाइल डिफ़ेन्स सिस्टम सीरियाई सेना के हवाले कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क़दम इसलिए उठाया जा रहा है कि रूस के एल-20 विमान के साथ जो घटना हुई वह दोबारा न हो।
शुइगो ने कहा कि यह सिस्टम हर हवाई ख़तरे को 250 किलोमीटर की दूरी से ही चिन्हित कर लेता है और एक ही समय में कई लक्ष्यों को ध्वस्त कर देने में सक्षम है। रूसी रक्षा मंत्री ने कहा कि यह डिफ़ेन्स सिस्टम रूस की हवाई रक्षा व्यवस्था की ताक़त में बड़ी वृद्धि करेगा। रूस के इस एलान से इस्राईल में हड़कंप मचना तय है क्योंकि रूस चाहता है कि सीरिया की वायु सीमाएं उसके लिए खुली रहें और वह अपनी इच्छा से जब चाहे सीरियाई वायु सीमा में अपने युद्धक विमान भेजे।
इस्राईल के भीतर बहुत से नेता और विशलेषक प्रधानमंत्री नेतनयाहू की कड़ी आलोचना कर रहे हैं कि उन्होंने रूस के जासूसी विमान को दुर्घटना का शिकार करवाकर बहुत बड़ी ग़लती कर दी है और इस्राईल को इसका ख़मियाज़ा भुगतना पड़ेगा