वोल्वो बस में आग लगा कर उसने कहा – मुझे भगत सिंह बनने पर मजबूर किया सरकार ने.

जुनैद खान/ खुर्शीद आलम

वाराणसी : पृथक राज्य की मांग को लेकर धरने पर बैठी एक महिला ने आज उग्रता धारण करते हुवे वाराणसी से लखनऊ जाने के लिए तैयार खडी एक रोडवेज वाल्वो बस में आग लगा दिया. लगातार पिछले कई सप्ताहों से अनशन पर बैठे पूर्वांचल राज्‍य जन आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने अब हिंसक रूप अख्तियार कर लिया है, उनकी मांगों को नही मानने को लेकर आज उग्र प्रदर्शन हुआ. बुधवार दिन में पूर्वांचल राज्‍य जनआंदोलन की महिला कार्यकर्ता वंदना रघुवंशी ने कैंट स्‍थित रोडवेज बस अड्डे पर पहुंचकर प्‍लेटफॉर्म संख्‍या 4 पर खड़ी वाराणसी-लखनऊ वॉल्‍वो बस में आग लगा दी. इसके बाद वंदना रघुवंशी ने आत्‍मसपर्मण कर दिया.वॉल्‍वो बस में आग लगते ही रोडवेज बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में रोडवेज बस अड्डे को खाली करा दिया गया. इस दौरान रोडवेज पुलिस ने तुरंत ही आरोपी महिला कार्यकर्ता को हिरासत में लेकर उसे सिगरा थाने ले आयी.जिसके बाद उसे विभिन्‍न धाराओं के अन्‍तर्गत गिरफ्तार कर  कार्रवाई की जा रही है.

घटना के बाद दमकल की तीन गाडियों ने वॉल्‍वो बस में लगायी गयी आग को बुझाने के लिये काफी देर तक मशक्‍कत की, जिसके उपरांत आग बुझा ली गयी है. पूर्वांचल जन आंदोलन की वरिष्‍ठ राष्‍ट्रीय महासचिव और आंदोलन की महिला विंग प्रभारी वंदना रघुवंशी ने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल से पूर्वांचल राज्‍य की मांग के लिये हम गांधीवादी तरीके से लड़ाई लड़ते आ रहे हैंं इसी के तहत हमने आर-पार की लड़ाई के लिये प्रधानमंत्री कार्यालय नई दिल्‍ली को पत्र लिखकर आगाह किया था कि 15 अगस्‍त 2018 से हम आमरण अनशन पर जाएंगे. इस बारे में हम बराबर सरकार को रिमाइंडर भी भेजते रहे है मगर हमारी जायज मांग को सरकार ने नहीं सुना. हम पहले गाँधी जी के रास्ते पर चल रहे थे. मगर अब मज़बूरी में हमको भगत सिंह बनना पड़ा

मांग को सरकार अनसुना करती रही जिसके परिणाम स्वरूप आज हम ठोस कदम उठाते हुए ये करना पड़ा जिससे सरकार हमारी मांग पर ध्यान दे और पूर्वांचल को अलग राज्य का दर्जा मिल सके.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *