शिव की नगरी काशी में भागीरथ की गंगा उफान पर
अनुपम राज
वाराणसी। देश में कई नदिया अपने उफान पर है. वही पौराणिक मान्यता रखने वाली और आस्था का केंद्र बिंदु गंगा वाराणसी में लगातार बढ़ रही है तो वहीं वरुणा नदी ने अपना दायरा बढ़ाते हुए सोमवार को कई और घरों को अपने आगोश में ले लिया। तीन पुलवा, मढिय़ा, नखीघाट, सिंधवाघाट, शैलपुत्री, कोनिया आदि इलाकों में वरुणा का पानी घरों में घुस गया। यह देख तमाम लोग घरों से सामान सुरक्षित कर जरूरी सामान लेकर अन्यत्र चले गए तो कुछ अपने रिश्तेदार के यहां शरण लिया है।
बाढ और आशंकाओं के बीच लोग अपना घर भी चोरों की वजह से नहीं छोडना चाह रहे हैं। गंगा और वरुणा में बाढ की आशंकाओं के बीच बीते वर्षों में भी खाली घरों को चोरों ने निशाना बनाया था। इसलिए अब बाढ के बीच भी लोग घर खाली नहीं छोडना चाह रहे हैं। फंसे लोगों की अब उम्मीद जिला प्रशासन या समाजसेवी संगठनों से ही है।
अगर घाटो की बात करे तो गंगा सीढिय़ों से ऊपर बह रही हैं। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार सोमवार को गंगा का जलस्तर 69.394 रहा। रविवार की रात्रि से गंगा के जलस्तर में तीस सेंटीमीटर वृद्धि दर्ज की गई लेकिन अभी खतरे के निशान से गंगा दो मीटर नीचे हैं, मंगलवार को भी गंगा के जलस्तर में मामूली बढोतरी दर्ज की गई है। अगर जलस्तर में अगले चौबीस घंटों तक और बढाव रहा तो तटवर्ती इलाको मे पानी घुसने की स्थिति बन सकती है।