नहीं करना चाहता था अंडर ट्रेनिंग दरोगा पुलिस के नौकरी, कर लिया आत्महत्या
सुलतानपुर का शिवकुमार प्रजापति (30) वर्ष 2011-12 बैच में यूपी पुलिस में बतौर उपनिरीक्षक भर्ती हुआ था. इन दिनों शिवकुमार की पोस्टिंग गोरखपुर जनपद के शाहपुर थाने में अंडर ट्रेनिंग के तौर पर हुई थी. काफी दिनों से तनाव में चल रहा शिवकुमार 15 दिन की छुट्टी लेकर घर आया हुआ था. परिजनों के अनुसार वह पिछले कुछ महीनों से पुलिस की नौकरी छोड़ने की चर्चा हमेशा करता रहता था. पुलिस विभाग के बजाय शिक्षा क्षेत्र में शिवकुमार की रुचि थी.
15 सितंबर को वह बिहार में एसोसिएट प्रोफेसर का इंटरव्यू देने जाने वाला था. इसके पहले ही बुधवार की शाम को अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. देर शाम कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो पिता रामसेवक ने आवाज लगाई. फिर कोई गतिविधि न होने पर उन्होंने पड़ोसियों की सहायता से दरवाजा तोड़ दिया. सामने पंखे के सहारे शिवकुमार का शव लटकता देख सभी स्तध रह गये. फौरन इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.