पूर्व राष्ट्रपति की याद में जल्द बनेगा नया पुस्तकालय भवन पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा
स्वo भजनलाल स्मारक मोहम्मदी लाइब्रेरी में मनाया गयी डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जयंती
पुस्तकलय के उद्धार के लिए आयोजित हुई विचार गोष्ठी
फारूक हुसैन
लखीमपुर खीरी न्यूज़
मोहम्मदी खीरी-नगर पालिका के सामने लाइब्रेरी में मनाई गयी डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम जयंती। जिसमे नगर के पुस्तक प्रेमियों सहित क्षेत्र के अन्य सम्मानित जनो ने उपस्थित होकर स्वo भजनलाल स्मारक लाइब्रेरी में भारत रत्न डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की 87 वी जयंती पर दी श्रद्धांजलि तदुपरांत पुस्तकालय को और बेहतर स्वरुप देने के लिए हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन। ल
नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने कहा की व्यक्ति के जीवन को ऊंचा उठाने में पुस्तकों व् शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान होता है। इस अवसर पर उन्होंने पचास हजार की पुस्तकें तत्काल मंगवाने की बात कही और यह भी कहा की वर्तमान पुस्तकालय भवन काफी छोटा है।इसलिए नगर पालिका में लाइब्रेरी के लिए बड़े भवन का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने आगे कहा की हमारा उद्देश्य इस पुस्तकालय को स्वामी विवेकानद लाइब्रेरी, शाहजहांपुर जैसा बनाने का है। जिस पर कार्य शुरू हो चुका है।
मोहम्मदी थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह ने डॉ. कलाम को अपना प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा की डॉ. कलाम का जन्म दिन लाइब्रेरी में इसलिए मनाया जा रहा है की उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन शिक्षा के माध्यम से समाज को और बेह्तर बनाने में लगा दिया ।पुस्तकालय कार्यकारिणी सदस्य व् अधिवक्ता प्रशांत मिश्रा ने बताया की जल्दी और पुस्तकें मंगवाने का कार्य पूरा किया जायेगा और उन्होंने सभी सदस्यों व् पुस्तक प्रेमियों की तरफ से पालिका अध्यक्ष को पुस्तकालय के लिए बड़ा भवन देने का निवेदन किया। इस अवसर पर अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, थाना प्रभारी दिलेश कुमार सिंह, राम सिंह यादव, अध्यापक दीपक गुप्ता व् पुस्तकलय कार्यकारिणी सदस्य वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह, प्रशांत मिश्रा, रईस अहमद, ओमप्रकाश मौर्या, प्रियांशु त्रिपाठी सहित व् डॉ जेड खान उपस्थित रहे। ज्ञात हो की आज से एक वर्ष पूर्व नगर पालिका मोहम्मदी के सहयोग से क्षेत्र के युवाओं द्वारा मोहम्मदी पुस्तकालय खुलवाया गया था।