पीस कमेटी की बैठक में हुआ चिंतन
फारूक हुसैन
मितौली खीरी;-थाना मितौली परिसर में उप जिला अधिकारी मितौली राम दरस राम की अध्यक्षता में व क्षेत्राधिकारी मितौली प्रदीप सिंह ,एस,एच,ओ मितौली शैलेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।
उप जिलाधिकारी मितौली ने नवरात्रि, नवदुर्गा, दीपावली, दशहरा ,के पर्व को देखते हुए पीस कमेटी की आवश्यक बैठक बुलाई जिसमें उप जिलाधिकारी मितौली ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्वो को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रहे इसके लिए किसी को कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी अगर कोई अराजक तत्व अराजकता फैलाने का कार्य करता है तो तुरंत सूचित किया जाए उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी क्षेत्राधिकारी मितौली ने समस्त उपस्थित प्रधानों बीडीसी सदस्यों क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों से अपील की कि पर्वो पर पूरी तरह शांति बनी रहे। और पटाखों का प्रयोग कम से कम करें अगर पटाखे दगाने हैं तो गांव के बाहर खाली पड़े खेतों व खलिहानो में दगाएं जिससे गांव में प्रदूषण ना हो और बच्चों को पटाखों से दूर रखें इस अवसर पर पिपर झला प्रधान छवी मिश्रा ,काना खेड़ा प्रधान श्याम सुंदर, कस्ता प्रधान अजमेर अली, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित गुप्त,सरदार जितेंद्र सिंह बग्गा ,मगलू पंच ,मौलाना रहमत अली सहित थाना क्षेत्र के प्रधान बीडीसी व क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।