परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से दो जोडे साथ- साथ रहने को हुए राजी
12 मामलों में तीन का हुआ निस्तारण
संजय ठाकुर
मऊ। परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित महिला थाना में हुई। इसमें कुल 12
पारिवारिक मामले आए जिसमें परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से तीन मामलों का निस्तारण हुआ। जिसमें दो
जोडो ने अपना- अपना मतभेद भुलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गए। शेष मामलों में बैठक की अगली तिथि 21 अक्टूबर 2018 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजेे जाने का निर्देश दिया गया।
परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से सीमा और सनोज तथा संगीता और हरिकेेेश ने अपना – अपना मतभेद भूलाकर साथ- साथ रहने को तैयार हो गए। वही उर्मिला और राजन के मामले में पक्षकारो की सहमति और सुलह समझौता के आधार पर पत्रावली निस्तारित कर दी गई। इस दौरान सारिका सिंह और शैलेन्द्र सिंह तथा इजहारूलहक और शबनम ने सुलह के लिए समय की मांग किया । इस दौरान दो मामलें में एक – एक पक्षकार उपस्थित हुआ तथा पांच मामलों में कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। जिसके चलते बैठक की अगली तिथि 21 अक्तूबर 2018 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया। बैठक में परामर्श केंद्र के सदस्यगण सर्वेश दूबे, विनोद कुमार सिंह, मौलवी अरसद,अर्चना उपाध्याय,डा.एम ए खान, आरक्षी प्रियंका सिंह और बरखा ने अपना योगदान दिया। बैठक में काफी संख्या में पक्षकार और उनके परिजन उपस्थित रहे।