यूपी पुलिस का ये भी चेहरा देखे बुजुर्ग महिला को दरोगा ने किस तरह से फ़टाकरा की महिला थाने के ही अंदर गिर के हुई बेहोश
फारूक हुसैन
लखीमपुर खीरी न्यूज़
गौर से देखिए इन तस्वीरों को डीजीपी साहब ? फिर आप ही बतलाइए कि आपकी पुलिस थाने और चौकियों पर आने वाले फरियादियों को किस तरह का न्याय दे रही है ? लखीमपुर खीरी में खाकी का क्रूर चेहरा एक बार फिर नजर आया है दरअसल एक बुजुर्ग मां-बाप अपनी बेटी के दहेज उत्पीड़न की घटना की शिकायत लेकर सदर कोतवाली पुलिस पहुंचे थे जहां दरोगा कमल किशोर यादव ने फटकार लगाते हुए कोतवाली से भगा दिया पुलिस का यह खौफ बुजुर्ग दंपति में इस कदर समाया ।कि महिला बेहोश होकर सदर कोतवाली गेट पर ही गिर गई ।करीब आधा घंटे तक गेट पर पड़ी खून से लथपथ बुजुर्ग महिला को देख कर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी
लेकिन कोतवाली पुलिस इस तरह बेखबर बनी रही ।जैसे कुछ हुआ ही न हो ।खाकी की यह संवेदनहीनता यूपी पुलिस के चेहरे पर एक बार फिर कालिख पोत गई ।घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अफसर आरोपी दरोगा पर कार्यवाही करने के बजाए पूरे प्रकरण को दबाने में लगे हैं आपको बता दें यूपी में सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद पुलिस वाले अपनी कार्यशैली बदलने को तैयार नहीं है अलबत्ता लखीमपुर खीरी की सदर कोतवाली में शहर के मोहल्ला सिकटिया निवासी शांति देवी और रामप्रसाद अपनी बेटी शिवानी को ससुराल जनों द्वारा उत्पीड़न किए जाने की फरियाद लेकर आई खून से लथपथ बुजुर्ग महिला दरोगा की फटकार से कोतवाली के गेट पर ही गिर गई। संवेदनहीन पुलिस वाले कोतवाली गेट से गुजरते रहे लेकिन आधे घंटे तक जमीन पर पड़ी रही बुजुर्ग महिला को किसी ने भी उठाने का प्रयास नहीं किया ।