जेब में मिला नंबर से समाजसेवी ने कराई शव की शिनाख्त
आफ़ताब फ़ारूक़ी
प्रयागराज। फूलपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर रेलवे स्टेशन के पास मिले युवक के शव को लेकर पुलिस ने लापरवाही बरती, लेकिन सोमवार को जब उसके शव का पोस्टमार्टम होना था उसी समय जब उसकी यहां तलाशी ली गई तो जेब में एक नंबर मिला। इस नंबर के जरिए समाजसेवी मो. आरिफ ने परिजनों ने संपर्क कर घटना की जानकारी दी। मौत की खबर पर बड़ी संख्या में परिजन और गांव के लोग पहुंचे और उसकी शिनाख्त कर ली।
परिजनो ने समाजसेवी मो. आरिफ को इस नेक काम के लिए दुआएं दी। आरिफ के प्रयास से ही युवक को अंतिम समय में अपनों का कंधा मिल गया। जानकारी के अनुसार फूलपुर रेलवे स्टेशन के पास 26 अक्टुबर को रेलवे लाइन पर एक युवक की दो टुकड़ों में लाश मिली। पुलिस ने बिना ठीक से शव का परीक्षण किए उसे अज्ञात में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को तीसरे दिन जब शव का पोस्टमार्टम होना था उसी समय यहां के कर्मियों ने जब उसकी तलाशी ली तो जेब से एक मोबाइल नंबर मिला। इस पर पीएम रोक दिया गया। समाजसेवी ने मो. आरिफ ने उस नंबर पर संपर्क कर घर वालों को जानकारी दी। मौत की खबर पाकर परिजन पहुचे और शव की शिनाख्त की।
परिजनों ने बताया कि उतरावं थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी मूलचंद्र के तीन पुत्रों में सबसे बड़ा 23 वर्षीय सुनील कुमार भारती अपनी पत्नी मनोरमा देवी और एक पुत्री के पालन पोषण के लिए मुंबई में रहकर प्राइवेट काम किया करता था। कुछ दिनों से वह घर आया था और 25 अक्टुबर को वह फिर से मुंबई जाने के लिए घर से निकला था। उसकी मौत की खबर के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।