बलिया जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
दानिश अफगानी
बलिया. दिनांक 09.10.2018 को जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानो में 18 अभियुक्तों को धारा 151 द0प्र0स0 में तथा 01 व्यक्ति के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधि0 में चालान न्यायालय किया गया। जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोगों का विवरण
थाना कोतवाली
दिनांक 09.10.2018 को सुशील कुमार पाण्डेय पुत्र नन्दकिशेर पाण्डेय निवासी सुल्तानपुर थाना हल्दी बलिया हाल पता -रामपुर उदयभान थाना कोतवाली बलिया की सूचना पर आशुतोष राय पुत्र पंचदेव राय निवासी मुबारकपुर थाना फेफना बलिया आदि 06 व्यक्तियों के विरूद्ध वादी व उसके रिश्तेदारों को मारना पीटना जिससे बहोश हो जाना तथा गाली व धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-415/18 धारा-147,308,323,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।
थाना बांसड़ीह
दिनांक 09.10.2018 को बब्बन राम पुत्र रामचीज निवासी पूर थाना पकडी बलिया हाल पता उपडाकघर बांसडीह बलिया की सूचना पर अज्ञात चोर द्वारा उप डाकघर का ताला तोड़ कर कम्प्युटर आदि चुरा लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 164/18 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।
थाना बांसड़ीह रोड़
दिनांक 09.10.2018 को वादिनी की सूचना पर मनोज कुमार गुप्ता पुत्र दीनानाथ निवासी बड़की शेरिया थाना बांसड़ीहरोड बलिया आदि 04 व्यक्तियों के विरूद्ध दहेज के लिए प्रताडित करना व मार-पीट तथा गाली देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-498ए,323,504, भादवि व 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।
थाना सहतवार
दिनांक 09.10.2018 को अनिल कुमा सिहं पुत्र मेनेजर सिहं निवासी महराजपुर थाना सहतवार बलिया की सूचना पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखे से खाते से रूपये निकाल लेने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-159/18 धारा-419,420 भादवि 66 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।