दुर्गा पूजा व दशहरा का पर्व आपसी मेल भाव व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए-एसडीएम
उमेश गुप्ता
बिल्थरारोड (बलिया)। एसडीएम राधेश्याम पाठक ने कहा कि परंपरागत तरीके से दुर्गा पूजा व दशहरा का पर्व आपसी मेल भाव व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए। यदि किसी प्रकार की कोई समस्या से निबटने के लिए समयपूर्व अवश्य सूचित करें।
पेयजल की समस्या नगर के सभी आरओ उपकरण को दुरुस्त करने की मांग उठी। प्रतिमा विसर्जन ठीक दशमी के दिन ही कुछ प्रतिमाओं को छोड़कर करने पर सहमति बनी। नगर में साफ-सफाई, सार्वजनिक प्रकाश ब्यवस्था दुरुस्त रखने की मांग उठी।
सीओ रसड़ा केपी सिंह ने कहा कि सुरक्षा के इंतजाम पुलिस तो करेगी ही साथ ही कमेटी के पदाधिकारी व उनके सदस्य क्लब के बिल्ला लगाकर अपनी भी निगरानी पूर्व की भांति रखेंगे। विशेष परिस्थिति में पुलिस सहायता भी दी जाएगी।
अधिकारियों में तहसीलदार दूधनाथ राम गौतम, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ब्रजेश कुमार गुप्ता, एसडीओ विद्युत अखिलेश कुमार यादव, जेई संदीप यादव, उभांव थाने के निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी सीयर योगेन्द्र प्रसाद सिंह, हाजी शराफत इश्तेयाक सिद्दीकी, विनोद कुमार पप्पू, प्रशान्त कुमार मंटू, संजीत कुमार शर्मा, दुर्गा प्रसाद मधु लाला, विनय प्रकाश डेविड, दुर्गेश कुमार गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, परवेज हमजा, मुख्तार अहमद, इमरोज रशीद, संतोष कुमार चौरसिया, ओमप्रकाश जायसवाल, धर्मेन्द्र सोनी आदि मौजूद रहे।