दर्जन भर दुकानों पर छापेमारी कर लिए नमूने, सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चला अभियान
अंजनी राय
बलिया : दशहरा व नवरात्रि के अवसर पर किसी प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थ या पेयजल की बिक्री नहीं हो, इसको लेकर जिला प्रशासन व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग पूरी तरह सतर्क है। फिलहाल नवरात्रि व्रत को देखते हुए सिंघाड़ा व कुट्टू के आटे के साथ फलाहार सामग्रियों की शुद्धता पर विशेष फोकस है। रोजाना दुकानों पर छापेमारी कर नमूने लिए जा रहे हैं। मंगलवार को भी सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. विश्राम के नेतृत्व में शहर के चौक स्थित एक दर्जन से अधिक दुकानों पर छापेमारी कर कुल 16 नमूने लिए गए। ये सभी नमूने जांच के लिए जाएंगे। अगर किसी में कोई गड़बड़ी मिली तो संबंधित दुकानदार या फर्म पर बड़ी कार्रवाई होगी।
मंगलवार को शहर के चौक में टीम की छापेमारी जैसे ही शुरू हुई, पूरे बाजार में हलचल मच गई। टीम ने ताबड़तोड़ दुकानों से नमूने लेने शुरू कर दिए। कुल 13 दुकानों पर से प्रमुख रूप से सिंघाड़े का आटा, काजू, साबूदाना, मुंगफली दाल, कुट्टू का आटा, लाचीदाना, देशी घी, मिठाई, काजू, स्ट्राबेरी आदि के सैंपल लिए। इससे पहले भी जिले भर की 15 दुकानों पर छापेमारी का दौर चल चुका है। छापेमारी के दौरान मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश राय, संतोष कुमार, विपिन कुमार, आदि साथ थे।