ईवीएम के एफएलसी कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण
अंजनी राय
बलिया : आगामी लोक सभा चुनाव में प्रयोग होने वाली ईवीएम मशीनों के फर्स्ट लेविल चेकिंग (एफएलसी) का कार्य नवनिर्मित निर्वाचन कार्यालय में चल रहा है। भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बंगलौर के इंजीनियरों द्वारा किए जा रहे इस कार्य का जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत् ने गुरूवार को निरीक्षण किया।
उन्होंने इंजीनियरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। कहा कि सभी मशीनों को भलीभांति चेक कर लें। जिन मशीनों में कोई खराबी हो, तत्काल रिजेक्ट कर लाल स्टीकर लगा दें। जो मशीनें पूरी तरह सही होंगी उन पर हरे रंग का स्टीकर लगाया जाएगा। वही मशीनें आगामी लोकसभा चुनाव में प्रयोग होंगी। निर्वाचन कार्यालय के जिम्मेदार कर्मियों को भी इस कार्य पर नजर रखने का निर्देश दिया। इस दौरान निर्वाचन कार्यालय के लिपिक अख्तर हसन, लल्लन राम आदि मौजूद थे।