हजरत ईमाम हुसैन की याद में निकला चेहल्लुम का जुलूस
प्रदीप दुबे विक्की
ज्ञानपुर(भदोही) हजरत इमाम हुसैन की याद में अलम जुलूस निकाला गया। जिसमें नोहा ख्वानी और मातम के साथ जुलूस कदीमी रास्तों से होते हुए रजाकापूरा इमामबाड़े में समाप्त हुआ।
मंगलवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भुड़की ग्राम से निकलकर पुरानी बाजार होते हुए हजरत इमाम हुसैन की याद में अलम जुलूस निकाला गया। जो अपने कदीमी रास्ते से होते हुए पहले इमाम बारगाह में मजलिस के साथ जुलूस अलम व ताजियों के संग निकाला गया। जिसमें नौहाख्वानी के साथ लोग जुलूस में शामिल रहे। जुलूस शाम 2:00 बजे से निकल कर भुड़की ग्राम सभा से होते हुए पुरानी बाजार पहुंचा और देर शाम रजाकापूरा में जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान जगह-जगह चाय और बिस्कुट के स्टाल लगाकर लोग लोगों ने वितरण किया।
वहीं महिलाएं घरों की छतों से आलम में फूल चढ़ा रही थी और या हुसैन की सदाएं के साथ मातम किया ।जुलूस में पुरानी बाजार निवासी खलील अहमद ,कल्लू अंसारी भुड़की, कल्लू मंसूरी डीह, कल्लू रजाकपुरा, मो०समसुद्दीन, मुनीर अहमद, बरकत अली, शकील खान दादा आदि शामिल रहे।