भीम सेना का ऐलान – बाबरी मस्जिद जहाँ थी दुबारा वहीं बनेगी
आफताब फारुकी
कानपुर : देश का सबसे विवादित मुद्दा बाबरी मस्जिद का बनता जा रहा है जिसका केस भले देश के सबसे बड़े न्यायालय में चल रहा हो मगर उस पर बयानबाजी का मौका कोई छोड़ नहीं रहा है. हिंदूवादी संगठनों की तरफ से विवादित और भड़काऊ बयानबाज़ी करके माहौल खराब करने का माहौल देशभर के नेताओं ने बना लिया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज में आयोजित दलित-मुस्लिम सम्मेलन में भीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र मान ने रविवार को कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला कुछ भी हो लेकिन अयोध्या में बाबरी मस्जिद वहीं बनेगी। सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार के दबाव में भी फैसला ले सकता है। देश के पंद्रह फीसदी मनुवादी 85 प्रतिशत लोगों पर राज कर रहे हैं।’
राजेंद्र मान ने कहा, ‘भीम सेना आश्वस्त करती है कि कोई कितना भी जोर लगाए, लेकिन मस्जिद वहीं बनेगी। वह गांधी के अहिंसक विचारों में विश्वास नहीं करते, लेकिन संविधान में भरोसा है। दलितों-मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहे हैं। कासगंज में ऐसा हुआ, राजस्थान में भी एक मुस्लिम को मार दिया गया। गुड़गांव में एक मस्जिद को सील कर दिया गया था। इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय तक की गई थी। हमने कहा था कि सील नहीं खुली तो सहारनपुर जैसा हाल होगा। प्रशासन सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई क्यों करता है।’