देश का संविधान खतरे में है, जिसको बचाने के लिये जनता की अदालत में आया हु – तेजस्वी यादव
साकिब अहमद-सिवान बिहार
सीवान: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ के तहत सिवान के गांधी मैदान में पहुंचे. तेजस्वी के आने से पूर्व ही पूरा गांधी मैदान लोगों से खचाखच भरा हुआ था. सिवान के गांधी मैदान पहुंचने से पहले उन्होंने सिवान अतिथि गृह में संवाददाताओं के साथ बातचीत की.
तेजस्वी ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है. जिसका मतलब गरीबों, शोषितों व वंचितों का आरक्षण भी खतरे में है. इसी को बचाने के लिए मैं जनता की अदालत में आया हूं. अपने पिता के जेल में होने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विरोधियों को फंसा रही है. जान-बूझकर सबको जेल भेजा जा रहा है. उनके परिवार को कोर्ट पर पूरा भरोसा है. मेरे पिता शेर हैं मोदी सरकार ने मेरे पिता पर, मां पर, भाई पर, बहन पर, बहन की सास पर और उनके रिश्तेदार पर प्राथमिकी दर्ज कराई है, जो झूठा है.
तेजस्वी ने कहा कि मेरे पिता को जेल भेज देने से क्या हम डर जाएंगे. नहीं बिल्कुल नहीं डरेंगे हम क्योंकि हमारे पिता शेर हैं तेजस्वी ने कहा कि जनता की अदालत सबसे बड़ी अदालत है. जनता की अदालत में सीधे फैसला होते हैं. बीजेपी वाले लोग हरिश्चंद्र हैं और हमारी पार्टी खराब है ऐसा बीजेपी बोलती है. जब मैं 13 साल की उम्र में था तभी मेरे ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जब मेरी मुछ भी नहीं आई थी. बीजेपी के लोग हमसे डर गए हैं हमारी जल्द ही सरकार बनने जा रही है.
कार्यकर्ताओं का हौसला आफजाई करते हुए तेजस्वी ने कहा कि लालू जी के जेल में रहने से निराश होने की जरुरत नहीं है. लालू जी एक विचार हैं. नीतीश कुमार का नाम लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि मेरे चाचा पलटू राम कहते थे कि मिट्टी में मिल जाएंगे परंतु भाजपा से समझौता नहीं करेंगे. परंतु वोट के साथ डकैती कर वे भाजपा की गोद में जाकर बैठ गए. सूबे में अपराधियों की बोल बाला है. आये दिन हत्या, लूट, बलात्कार की घटना हो रही है और बीजेपी की सरकार चुप बैठी है.