असलहे के बल पर पार्षद से मांगी एक लाख की रंगदारी
शाहरुख़ खान
लखनऊ। राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में एक पार्षद से बदमाशों ने असलहे के बल पर एक लाख की रंगदारी मांगी न देने पर जन से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पार्षद जगदीश प्रसाद ने पुलिस को इस घटना की जानकारी पुलिस को 100 नंबर पर दी। पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और पार्षद की तहरीर पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र के रजवान बाजार का है जहां तीन बदमाशों ने पार्षद जगदीश प्रसाद को फोन कर मिलने बुलाया। जिसके बाद कहा की क्षेत्र में काम नहीं करवा रहे हो इसके लिए मुझे एक लाख रूपये दो ना देने बदमाशों में से एक ने असलहा निकाल कर पार्षद पर रख दिया। तभी कुछ स्थानिय निवासियों ने देखा जिसके बाद लोगों के विरोध करने पर सभी बदमाश पार्षद को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
कैंट सीओ तनु उपाध्याय का कहना है की रजवान बाजार के पार्षद से क्षेत्र में काम ना करवाने को लेकर कुछ बदमाशों ने एक लाख की रंगदारी मांगी है और ना देने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले हैं। जिसपर पार्षद की तहरीर पर मुन्ना यादव, आशु यादव और विक्की यादव पर मुकदमा दर्ज कर सभी तलाश की जा रही है।