वनरक्षक का हत्याभियुक्त आया पुलिस हिरासत में
फारुख हुसैन
मैलानी खीरी, थाना क्षेत्र मैलानी में बीते दिनों हुयी मैलानी रेंज के वनरक्षक की हत्या के मामले में मैलानी पुलिस ने हत्या के आरोपी एक अभियुक्त को जेल भेज दिया है व दूसरा अभियुक्त अभी फरार है। थानाध्यक्ष बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 19 अक्टूबर की शाम मैलानी रेंज के वन रक्षक सुखपाल सिंह की हत्या हो गयी थी,
पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का मुकदम दर्ज कर लिया गया था व हत्या आरोपी को पकड़ने के लिये काफी लोगों से पूछताछ की गयी व पुलिस असली आरोपी तक पहुँच गयी,आरोपियों के पकड़ने के लिये उनकी काफी जगह तलाश की गयी।
मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने शनिवार की सुबह साढ़ें छः बजे थाना क्षेत्र के ग्राम जोखेपुर तिराहे से आरोपी को जोकि कहीं भागने की फिराक में वहाँ खड़ा था तभी वांछित अभियुक्त जसवंत भार्गव पुत्र रमेश निवासी पसियापुर थाना मैलानी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गये अभियुक्त जसवंत ने बताया कि घटना की रात वह गंगापुर निवासी अमरीक के घर से पैसे लेने के लिये गया था व वापस आते समय रास्ते में वनरक्षक सुखपाल सिंह द्वारा मुझसे लकड़ी चोरी सें संबंघित पूछताछ के दौरान कड़े शब्दों का प्रयोग किया था जिससे नराज हो कर मेरे पिता रमेश ने वनरक्षक पर पीछे से कुल्हाड़ी से वार कर उसे बाईक से नीचे गिरा दिया व मौका पा कर मैने भी दोबारा कुल्हाड़ी सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी व हम दोनों मौके से फरार हो गयें।