11 जुआरी गिरफ्तारी 92 हजार की माल फड़ बरामद
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी। शहर के आसपास के क्षेत्रों में पेशेवर शातिर जुआरियों द्वारा बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर जुआ खेलना व जुआ खेलने तेहु वाहन चोरी चैन स्केचिंग आदि अपराध करने वाले कई जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक खीरी रामलाल वर्मा के निर्देश पर सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कई जगह पर छापेमारी कर शनिवार की देर रात शहर के एमआरपी चौकी क्षेत्र के पिपरिया में राकेश कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय भगवती प्रसाद जो कि अपने मकान में बड़ी संख्या में जुआरियों को बुलाकर मोटा जुवा खेलवाते थे।
देर रात मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर जुवे की फड़ से 92,000 की नगदी बरामद की।मौके पर ग्यारह शातिर जुआरियों की गिरफ्तारी की 12 अदद मोबाइल व तीन मोटरसाइकिल भी पुलिस ने हिरासत में। मौके पर पकड़े गए 11 बड़े जुआरी जिसमें हिमांशु श्रीवास्तव,राजन,राकेश कुमार, सुंदरलाल ,राकेश,संजय कश्यप ,नवीन सिंह,अर्जुन वर्मा ,शैलेंद्र,शिवम वर्मा,कृष्ण कुमार सभी जुवारी सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं। जुआरियों के पास से 92000 की नगदी व 12 मोबाइल एवं तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है सभी के खिलाफ 3/4 जुआ अधिनियम लगाकर सभी को जेल भेज दिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी रामलाल वर्मा ने बताया कि सभी लड़के पेशेवर जुआरी हैं।