जमीनी के खातिर भाई ने भाई के ऊपर चाकू से किया हमला
हरिशंकर सोनी
सुल्तानपुर. जयसिंहपुर कोतवाली के भेवापर निवासी रानू 18 वर्ष पुत्र पप्पू सोमवार शाम साढ़े पाँच बजे गाँव से बगल के गाँव भटवाकापुरवा में चूड़ा कुटाने गया था जहाँ जमीनी बिबाद को लेकर पहले से घात कर बैठे उसके सगे चचा जात भाई व बड़े अब्बा गुलाब 22 पुत्र राहल व राहल 45 वर्ष पुत्र हकदार ने चूड़ा मशीन पर रानू के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया जिससे रानू घायल हो गया। हल्ला गुहार पर वहाँ तमाम लोग इकठ्ठा हो गए जिससे मौके से गुलाब व उनके अब्बा राहल चाकू लहराते हुए भाग लिये।
स्थानीय लोग घायल को पुलिस चौकी सेमरी लाये जहाँ से उसे इलाज के लिए जयसिंहपुर सी एच सी भेज दिया गया।रानू के अब्बा पप्पु ने गुलाब व राहल के ऊपर अपने पुत्र को जान से मारने की तहरीर दी है। मालूम हो कि गाँव भेवापार में जमीनी बिबाद के चलते सोमवार कि शुबह राहल व रानू के परिवारों में हल्की फुल्की झड़प हुई थी जिसकी शिकायत चौकी सेमरी पर की गयी थी लेकिन पुलिस गाँव गयी और दोनों लोगो को चौकी पर बुलाकर लौट आयी।
इस बावत बात करने पर चौकी इंचार्ज सेमरी राम राज ने बताया कि सुबह हल्की फुल्की झड़प की शिकायत मिली थी पुलिस भेजी गई थी मगर दोनों में से कोई पक्ष मिला नही परिजनों को सूचना देकर चौकी पर बुलवाया गया था मगर इसी बीच यह घटना हो गयी। घटना के बाद सर्किय पुलिस ने राहल व उनके पुत्र को पकड़ कर कोतवाली ले गयी राहल ने भी अपने भाई पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस बावत बात करने यस आई सर्वेंद्र सचान ने बताया कि दोनों पक्ष चोटिल है दोनों तरफ से मुकदमा लिखा गया है दोनों पक्ष के ऊपर शांति भंग में कार्यवाही की जायेगी।