वाराणसी – माल में ज़बरदस्त फायरिंग, दो की मौत, दो घायल, कड़ा एक्शन लिया पुलिस कप्तान ने

इदुल अमीन

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल मंगलवार की शाम अति सुरक्षित माने जाने वाले कैंटोनमेंट इलाके के मल्टीप्लेक्स जेएचवी मॉल के कपड़ा शोरूम में गोली चलने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्‍य गंभीर रूप से घायल हुए। वारदात को अंजाम देने के बाद हौसला बुलन्द बदमाश असलहा लहराते हुवे मौके से फरार हो गए।

गोली चलने से पूरे मॉल में भगदड़ मच गई। गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर पिआरवी पहुंची। चारों को मलदहिया स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंची। अस्पताल में दो की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायलों का इलाज चल रहा। घटना की जानकारी होते ही आईजी रेंज विजय सिंह मीणा, डीएम सुरेंद्र सिंह, एसएसपी आनंद कुलकर्णी, एसपी क्राइम सहित क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची।

वारदात स्थल पर फारेंसिक टीम घटनस्थल की जांच कर रही है और एसएसपी दोनों शोरूम के कर्मचारियों से घटना की जानकारी लिया। बात सामने आ रही है कि सामान खरीदने के बाद डिस्काउंट को लेकर हुए विवाद के बाद गोली चलायी गयी है।

लगभग 15 राउंड हुई फायरिंग

महकमे में से जुड़े सूत्रों की माने तो तो कुल 15 राउंड फायरिंग हुई। मौके से 13 खोखे बरामद हुए हैं। गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल सुनील और गोपी ने दम तोड़ दिया। सेवापुरी के गोराई निवासी विशाल सिंह (26) और गायघाट निवासी चंदन शर्मा (31) घायल हैं। दोनों के बाएं पैर में गोली लगी है। घटना के बाद पुलिस ने पूरे माल परिसर को खाली करा दिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाली गई।

आसानी से अंदर कैसे गया असलहा ?

पुलिस के सामने बड़ा सवाल यह भी है कि जेएचवी मॉल के अंदर असलहा आखिर कैसे गया। इसके पहले भी कई बार माॅल में असलहा जा चुका है, लिहाजा पुलिस भी कई पहलुओं को ध्‍यान में रखकर पड़ताल कर रही है। इसी बीच जेएचवी माॅल में हुई सूरक्षा में चूक के संबंध में मॉल में तैनात सुरक्षा एंजेसी व माॅल के मैनेजर के खिलफ जांच के उपरांत मुकदमा दर्ज कराने की कवायद भी शुरू कर दी गयी है।

एक्शन में कप्तान गठित हुई 12 टीम

वाराणसी। बुधवार की शाम कैंटोनमेंट क्षेत्र स्थित जेएचवी मॉल में हुए दोहरे हत्याकांड की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक से नाराज एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने सख्ती दिखाते हुए बड़ी कार्रवाई की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कैंट थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय व नदेसर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिरी कर दिया है।

वहीं पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व एक स्थानीय द्वारा बतायेगे युवक के आधार पर तीन आरोपियों का पहचान किया है। हत्याकांड में शामिल बदमाशों को पकड़ने के लिए 12 टीमों का गठन किया गया है। पीआर सेल की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक दोहरे हत्याकांड में शामिल बदमाशों को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

हत्यारों की पकड़ के लिए एसएसपी ने क्राइम ब्रांच की तीन टीमों के साथ जिले के विभिन्न थानों से तेज-तर्रार पुलिसकर्मियों की कुल 12 टीम का गठन किया है। गठित टीम भी एक्शन मूड में है। इस सिलसिले में महात्‍मा गांधी काशी विद्यापीठ के विभिन्‍न हॉस्‍टलों में सघन छापेमारी भी की गयी है। पुलिस आरोपियों को जल्‍द से जल्‍द गिरफ्तार कर लेने की बात कह रही है।

ट्रामा सेंटर में हंगामा

दोहरे हत्याकांड में मृतक गोपी व सुनील के परिजनों ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप था कि रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई थी जबकि पुलिस उनसे कह रही थी इलाज चल रहा है। इतनी बड़ी घटना के बाद परिजन मॉल को बंद करने की मांग कर रहे थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह माहौल शांत कराया। सुरक्षा के दृष्टि के बीएचयू ट्रामा सेंटर में भारी फोर्स तैनात है।

मामला कुछ और तो नही

बात बार बार छुट पर बहस की सामने आ रही है मगर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हमलावर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र नेता हैं जिनका विवाद कुछ दिनों पूर्व शो रूम के मालिक से हुआ था। वहीं पुलिस प्रशासन की मानें तो गोली चलाने वाले हमलावरों में से एक की पहचान कर ली गई है, जबकि दो की तलाश जारी है। कैमरे के फुटेज को सीज कर दिया है।

बड़ा सवाल

वहीं सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब हाई सिक्योरिटी व्यवस्था के बीच असलहा मॉल के अंदर जाने का सवाल किए जाने पर प्रशासन की ओर से बताया गया कि इसकी जांच की जा रही है और जो भी व्यक्ति इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस के द्वारा मामले की जांच की जा रही हैं और सीसीटीवी से यह भी देखा जा रहा है कि जिन हमलावरों ने गोली चलाई है वह कौन है और क्या है? फिलहाल मौके पर फारेंसिक टीम भी घटनास्थल की जांच कर चुकी है।

क्या कहते है अधिकारी

वहीं इस संबंध में आईजी रेंज वाराणसी विजय सिंह मीणा ने बताया कि घटना के बाद जो बात प्रकाश में आ रही है उसके आधार पर व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की शिनाख्त हो चुकी है और जल्द ही कार्रवाई होगी। आगे बताते हुए कहा कि मॉल के अंदर एक शोरूम है जिसमे प्रशांत नामक लड़का रहता है और कुछ दिनों पूर्व किसी बात को लेकर हमलावरों से कहासुनी हो गई थी। जिसमे आज तीन लोग असलहे से लैस होकर शो रूम में पहुंचे और असलहा तान दिया। जिस पर वहां मौजुद लोगो ने एक को मॉल से बाहर किया तो दूसरे ने असलहा तान दिया। जिस पर मौजुद लोगो ने उसे पकडा तो तीसरे ने ताबड़तोड़ गोली चला दी जिसमे दो की मौत हो गई और दो घायल हो गये।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *