ईडी अधिकारी राजेश्वर सिंह गये लम्बी छुट्टी पर
आफताब फारुकी
नई दिल्ली (डेस्क)। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी राजेश्वर सिंह छुट्टी पर चले गए हैं। समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्वीट कर जानकारी दी है कि कानून से जुड़े एक कोर्स के लिए वह तीन महीने की छुट्टी पर गए हैं।
Enforcement Directorate officer Rajeshwar Singh goes on a three-month leave to pursue a course in Law: Sources
— ANI (@ANI) October 30, 2018
इससे पहले बीजेपी सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी ने बुधवार को दावा किया था कि ‘सीबीआई नरसंहार’ में शामिल लोग प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी राजेश्वर सिंह को सस्पेंड करने वाले हैं और अगर ऐसा हुआ तो उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ जो मामले दायर कर रखे हैं, उनसे वह हट जाएंगे।
स्वामी ने एक ट्वीट में कहा था, ‘सीबीआई नरसंहार के खिलाड़ी अब ईडी के राजेश्वर को सस्पेंड करने वाले हैं, ताकि वह ‘पीसी’ के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं कर सकें। अगर ऐसा हुआ तो मेरे लिए भ्रष्ट से लड़ने की कोई वजह नहीं रहेगी, क्योंकि मेरी सरकार उन्हें बचाने पर तुली है। ऐसे में मैंने भ्रष्टाचार के जो मामले दायर किए हैं उन सभी से हट जाऊंगा। स्वामी अकसर पूर्व वित्तमंत्री पी। चिदंबरम को पीसी कहते हैं। ईडी अधिकारी सिंह चिदंबरम से कथित रूप से जुड़े़ भ्रष्टाचार के मामलों की जांच कर रहे हैं।