माता के भव्य रूपों की झलक पाने को भक्तों की उमड़ी भीड़ ।
रोबिन कपूर
फर्रुखाबाद : वैष्णो देवी मंदिर फतहगढ़ से माँ की भव्य शोभायात्रा शहर में निकाली गयी| श्रद्धालु पूरी यात्रा में आस्था में विभोर होकर थिरकते रहे ।पूरा शहर माँ दुर्गा की भक्ति में डूबा हुआ नजर आता रहा। हर गली और जगह जगह पर शोभायात्रा की पूजा अर्चना कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए। कदम-कदम भक्तों के द्वारा पुष्प वर्षा भी की गयी। भगवान कृष्ण की सुंदर झांकीयों और माँ दुर्गा नौ स्वरूपों की झांकियों की अनेक सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों ने आरती उतारकर पूजा अर्चना की।
डॉ० राकेश तिवारी के नेतृत्व में निकाली गयी शोभायात्रा भोलेपुर वैष्णो देवी मन्दिर से शुरू होकर फतेहगढ़ चौराहे, कोतवाली रोड से कचेहरी सिबिल लाइन, पुलिस लाइन होते हुये जिला जेल चौराहे पंहुची| उसके बाद नवदिया होते हुये पुन: फतेहगढ़ चौराहे आयी| इसके बाद बैष्णो देवी मंदिर में अल्प विराम के बाद शोभायात्रा गुरुगाँव देवी मंदिर तक माँ के जयकारों के साथ बढ़ती गयी ।
शोभायात्रा मे गोपियों संग कृष्ण का नृत्य खूब सराह गया| इसके साथ ही साथ कृष्ण, हनुमान, भगवान शंकर, श्री गणेश सहित अनेको प्रकार की झांकी निकाली गयी| लव-कुश के स्वरूप को खूब सराहा गया| जिसमे अमन और आकाश रहे| इस दौरान अशोक तिवारी, रत्ना तिवारी, राहुल तिवारी, रोहित तिवारी, डॉ० स्वेता तिवारी,पीएन मिश्रा, राजेश शुक्ला,कंचन मिश्रा, कौशलेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे|
खूब बंटा लड्डू का भोग और प्यासे को पानी।
शहर के बढ्पुर स्थित अनोखे लाल मिष्ठान भण्डार के मालिक और माँ दुर्गा के भक्त पप्पू गुप्ता राजेश गुप्ता ने यात्रा में शामिल भक्तों को लड्डू के भोग का वितरण व दूर दराज से पैदल चल रहे प्यासे श्रढालु को पानी पिलाया। इस दौरान व्यवस्था में सहयोग के लिये गौरव खन्ना , विकास कुमार, राजेश कुमार, अनुज गुप्ता आदि मौजूद रहे।